तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय को आयोग से तीन विषय में 39 नये असिस्टेंट प्रोफेसर मिले हैं, लेकिन पोस्टिंग के लिए इंतजार करना पड़ सकता है. राजभवन से अनुमति मिलने के बाद ही पीजी विभाग व कॉलेजों में पोस्टिंग हो पायेगी. दरअसल, इसी माह में केमिस्ट्री विषय में 14, अंग्रेजी में 14 व समाजशास्त्र में 11 नये असिस्टेंट प्रोफेसरों की काउंसलिंग विवि में हुई है. साथ ही कुलपति ने अपने आवासीय कार्यालय में तीनों विषय के शिक्षकों का साक्षात्कार भी लिया था. सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. दूसरी तरफ विवि प्रशासन ने नये शिक्षकों की पोस्टिंग सहित कई महत्वपूर्ण कार्य को लेकर राजभवन को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है. बता दें कि कुलपति के तीन साल का कार्यकाल अगस्त में पूरा हो रहा है. राजभवन ने नियमानुसार कुलपति के नीतिगत निर्णय, वित्तीय मामले, नियुक्ति, पोस्टिंग आदि को लेकर रोक लगा दी है. साथ ही राजभवन ने जारी पत्र में कहा कि विवि से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों को लेकर पहले राजभवन से अनुमति लें. अतिथि शिक्षकों का अवधि विस्तार अटका
संबंधित खबर
और खबरें