भागलपुर में एक-दूसरे को बचाने में 4 बच्चे नदी में डूबे, मामा-भांजे समेत चारों की मौत

भागलपुर में नदी की तरफ खेलने गए चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई. इस हादसे के बाद मुहल्ले में कोहराम मच गया है.

By Anand Shekhar | March 13, 2024 11:45 PM
feature

भागलपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दीननगर पुरैनी के समीप चानन नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गयी है. मृतकों में दो सगे भाई व उसका एक मामा तथा मोहल्ले का एक अन्य बच्चा शामिल है. दीनानगर पुरैनी के मो साबिर के पुत्र मो शाहनवाज (12), मो अरबाज (11), गोगरी जमालपुर के मो इसराफिल का पुत्र व रिश्ते में शाहनवाज का मामा मो दिलशाद (08) व मो राजू का पुत्र मो सैफ (13) के रूप में चारों की पहचान हुई.

खेलने निकले थे बच्चे

सभी बच्चे खेलने नदी की तरफ निकले थे. इस दौरान नदी में नहाने के क्रम चारों बच्चे एक-एक कर डूब गये. चारों को डूबता देख नदी किनारे खेल रहे मो शाहनवाज व अरबाज दौड़ कर अपने घर पहुंचे और परिवार वालों को उनके डूबने की सूचना दी. परिवार तथा मोहल्ले के लोग बचाने नदी की तरफ दौड़े.

एक साथ चार बच्चों की मौत से कोहराम

स्थानीय लोगों ने चारों बच्चों को नदी से बाहर निकाला, जिसमें एक बच्चे की मौत डूबने से हो चुकी थी, जबकि अन्य तीनों बच्चों को जीवित मान कर उसे इलाज के लिए गये, लेकिन चिकित्सक ने देखा की उनकी मौत हो चुकी है. एक साथ चार बच्चों की मौत से मोहल्ले में कोहराम मच गया. परिजन दहाड़ मार कर विलाप करने लगे. एक साथ चार बच्चों के मौत की खबर सुन कर गांव व इलाके के लोगों की भीड़ जुट गयी.

एक दूसरे को बचाने में डूबे बच्चे

घटना के समय नदी किनारे मौजूद मृतक शाहनवाज के छोटे भाई अरमान ने परिजनों को बताया कि पहले दिलशाद डूबा. उसे बचाने में शाहनवाज डूबने लगा. दोनों को डूबता देख अरबाज ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी डूबने लगा. इसके बाद सबसे अंत में डूबते बच्चों को बचाने की कोशिश सैफ ने की, तो वह भी डूबने लगा. जब तक की अरमान की सूचना पर मोहल्ले के लोग बचाने आते तब तक चारों बच्चे चानन नदी के पानी में डूब चुके थे.

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

घटना की सूचना पाकर जगदीशपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस ने मो शाहनवाज, मो अरबाज व दिलशाद के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मो सैफ के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और उसे दफनाने की प्रक्रिया में लग गये.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version