इस्माईलपुर थाना क्षेत्र नारायणपुर नेवादास टोला के अभिनंदन कुमार शुक्रवार को नवगछिया एक्सिस बैंक के नीचे स्थित एटीएम में पैसे निकालने पहुंचे, लेकिन एक अज्ञात व्यक्ति ने उनकी मदद के बहाने कार्ड बदल कर उनके खाते से 41,500 रुपए उड़ा लिया.
By JITENDRA TOMAR | June 8, 2025 2:13 AM
नवगछिया इस्माईलपुर थाना क्षेत्र नारायणपुर नेवादास टोला के अभिनंदन कुमार शुक्रवार को नवगछिया एक्सिस बैंक के नीचे स्थित एटीएम में पैसे निकालने पहुंचे, लेकिन एक अज्ञात व्यक्ति ने उनकी मदद के बहाने कार्ड बदल कर उनके खाते से 41,500 रुपए उड़ा लिया. अभिनंदन कुमार दोपहर करीब एक बजे एटीएम में पहुंचे. उनके खाते में कुल 41,663 रुपए जमा थे. उन्होंने पहले 25,000 रुपये निकालने की कोशिश की, लेकिन एटीएम से पैसा नहीं निकला. तभी एक अज्ञात व्यक्ति एटीएम में घुसा और मदद के बहाने बताया कि एक बार में 25 हजार रुपये नहीं निकलेंगे. 20 हजार रुपये निकाले. अभिनंदन ने 20 हजार रुपये निकालने की कोशिश की, लेकिन नहीं निकला. उस व्यक्ति ने उनका एटीएम कार्ड मशीन से निकाल खुद का कार्ड डाल पिन डालने के लिए कहा. अभिनंदन ने अपना पिन डाला, पैसा नहीं निकला. वह कार्ड लेकर एटीएम से बाहर निकल गया. घर लौटने पर मोबाइल पर सात ट्रांजेक्शन का मैसेज आया कि उनके खाते से 41,500 रुपये निकल गये. घबराये अभिनंदन एक्सिस बैंक शाखा पहुंचे और घटना की जानकारी दी. जांच में पाया कि उनके पास जो एटीएम कार्ड है, वह शैलेंद्र सिंह नामक किसी अन्य व्यक्ति का है. आशंका है कि अज्ञात व्यक्ति ने कार्ड बदल कर असली कार्ड से पैसे निकाल लिया. अभिनंदन कुमार ने नवगछिया साइबर थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है. मामले की पुष्टि करते हुए साइबर डीएसपी अभिषेक कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. पहले जांच की जायेगी, फिर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.
प्रशिक्षण में भाग लेने इस्माईलपुर के तीन मुखिया हैदराबाद रवाना
नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत इस्माईलपुर प्रखंड के पंचायतों के कार्य संचालन में दक्षता और पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से बिहार सरकार की ओर से संचालित एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में इस्माईलपुर प्रखंड के तीन पंचायतों के मुखिया हैदराबाद रवाना हुए हैं. इस काफिले में इस्माईलपुर पश्चिमी भिट्ठा पंचायत की मुखिया किरण देवी, पूर्वी भिट्ठा पंचायत के मुखिया रघुनंदन कुमार उर्फ हुलो मंडल तथा लक्ष्मीपुर नारायणपुर पंचायत के मुखिया संजय मंडल शामिल है. तीनों मुखिया हैदराबाद में आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे, जहां पंचायत प्रबंधन, वित्तीय पारदर्शिता, योजना क्रियान्वयन, ग्राम सभा की भूमिका और अन्य प्रशासनिक कार्यों के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण के उपरांत इन मुखिया को अपने-अपने पंचायतों के विकास कार्यों को अधिक प्रभावी और योजनाबद्ध ढंग से संचालित करने की जानकारी दी जायेगी. प्रखंड कार्यालय ने उम्मीद जतायी है कि प्रशिक्षण से पंचायत के कार्यों में गति और गुणवत्ता दोनों आयेगी, जिससे गांव के विकास को एक नयी दिशा मिलेगी. मुखिया किरण देवी ने रवाना होने से पूर्व कहा कि हम अपने पंचायत के लोगों के लिए कुछ नया और बेहतर सीखकर आना चाहते हैं, ताकि पंचायत के हर कामकाज में पारदर्शिता और विकास की रफ्तार लायी जा सके.”रघुनंदन कुमार उर्फ हुलो मंडल ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि पंचायत में चल रही योजनाओं को सही दिशा मिले और लोगों को उनका हक समय पर मिले. लक्ष्मीपुर नारायणपुर के मुखिया संजय मंडल ने भी अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि प्रशिक्षण से हमें पंचायत कार्यों की बारीकियां सीखने को मिलेगी, जिससे हम अपने गांव को विकास की राह पर आगे बढ़ा सकें.
प्रशिक्षण में इन मुद्दों पर दिया जायेगा विशेष जोर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .