– विवि के 12 अंगीभूत कॉलेजों में मात्र छह ने ही मेजबानी के लिए दिया आवेदन
आरफीन, भागलपुर
छह कॉलेजों ने मेजबानी के लिए किया आवेदन
विवि सूत्रों के अनुसार आगामी इंटर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता के लिए अबतक छह कॉलेजों ने मेजबानी के लिए विवि के खेल विभाग में आवेदन किया है. जानकारी के अनुसार मारवाड़ी कॉलेज, बीएन कॉलेज, एसएम कॉलेज, जीबी कॉलेज, एसएसवी कॉलेज कहलगांव व जेपी कॉलेज नारायणपुर है. शेष कॉलेजों ने मेजबानी को लेकर आवेदन नहीं किया है.आठ साल से इंटर विवि प्रतियोगिता के लिए नहीं मिली मेजबानी
टीएमबीयू को आठ साल से इंटर विवि प्रतियोगिता के लिए मेजबानी नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि वर्ष 2017 में अंतर विवि हैंडबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी मिली थी. इसके बाद से विवि स्तर से मेजबानी को लेकर कोई प्रयास नहीं किया गया. दूसरी तरफ वर्ष 2019 में राजभवन की तरफ से टीएमबीयू को एकलव्य खेलकूद की मेजबानी मिली थी. उस समय प्रो एके राय विवि के कुलपति थे.
डीएसडब्ल्यू का पद खाली, खेल कैलेंडर तक जारी नहीं
सभी कॉलेजों को दी जायेगी मेजबानी : खेल सचिव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश