Bhagalpur news बीपीएससी से चयनित 52 गुरुजी ने किया योगदान
बीपीएससी टायर थ्री के तहत सुलतानगंज में 52 शिक्षकों ने बुधवार को बीआरसी में योगदान दिया.
By JITENDRA TOMAR | May 15, 2025 12:43 AM
बीपीएससी टायर थ्री के तहत सुलतानगंज में 52 शिक्षकों ने बुधवार को बीआरसी में योगदान दिया.उन्हें स्कूल भेजा गया. बीआरसी कर्मी ने बताया कि जिले से 60 शिक्षकों को भेजा गया था. 52 शिक्षकों ने योगदान दिया है. उमावि में 16, प्लस टू में सात व वर्ग छह से आठ तक में 37 शिक्षक है. बीइओ रेखा भारती ने बताया कि सभी शिक्षकों को योगदान करने के बाद विद्यालय में भेजा गया है. बीआरसी के लेखापाल कृष्णनंदन कुमार पासवान ने बताया कि बचे शिक्षकों को जल्द से जल्द योगदान करने को लेकर सूचित किया गया है. 30 मई तक सभी शिक्षकों का योगदान करने का निर्देश दिया गया है.
दो स्कूलों में शिक्षक की प्रतिनियुक्ति
सुलतानगंज प्रखंड में एक शिक्षकीय दो स्कूलों में स्कूल प्रधान के वापस लौटने तक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. बीइओ रेखा भारती ने पत्र जारी कर बताया कि प्रावि बैकटपुर अनुसूचित जाति और प्रावि आदर्श नगर सुलतानगंज में विद्यालय प्रधानाध्यापक के आवेदन के अनुसार आकस्मिक अवकाश एवं चिकित्सा अवकाश में जाने से विद्यालय संचालन व पठन-पाठन में व्यवधान को लेकर दोनों स्कूल में एक-एक शिक्षक को भेजा गया है. स्कूल प्रधान के आने के बाद प्रतिनियोजन में गये शिक्षक स्वत: विरमित हो जायेंगे. प्रावि बैकटपुर अनुसूचित जाति में संजीव कुमार व प्रावि आदर्श नगर में अविनाश कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है. पत्र प्राप्ति के 24 घंटे में विद्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया गया है.
मूल विद्यालय में योगदान का बीइओ ने दिया निर्देश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .