Bhagalpur news पंडित जवाहर लाल नेहरू की 61वीं पुण्यतिथि मनायी

गोपालपुर विधानसभा के कार्यालय में भारत रत्न प्रथम प्रधानमंत्री स्व पंडित जवाहर लाल नेहरू की 61वीं पुण्यतिथि मनायी गयी.

By JITENDRA TOMAR | May 28, 2025 1:43 AM
feature

गोपालपुर विधानसभा के कार्यालय में भारत रत्न प्रथम प्रधानमंत्री स्व पंडित जवाहर लाल नेहरू की 61वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष सह पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी शीतल प्रसाद सिंह निषाद ने की. उन्होंने कहा कि जवाहर लाल नेहरू का जीवन भारत के लिए अनमोल था. उन्होंने उजड़े भारत को संवारने का काम किया. गोपालपुर विस से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रत्याशी देने की मांग की गयी. यहां पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री मदन सिंह 20 वर्षों तक विधायक रहे. रंगरा प्रखंड अध्यक्ष मोइजउद्दीन ने नवगछिया को पूर्ण जिला का दर्जा देने की मांग की. मौके पर शीतल प्रसाद सिंह निषाद, विजय राय, शीला देवी निषाद, प्रसून कुमार, मोइजउद्दीन, पंकज आचार्य, बद्री पासवान, रमेश मोवाडिया, छोटेलाल तत्मा, राजीव चौधरी, बमबम झा, बबलू दास मौजूद थे. कांग्रेस भवन बिहपुर में स्वपंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर उन्हें जीवन दर्शन व कृतित्व को याद किया गया. बिहपुर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मो इरफान आलम की अध्यक्षता व वरीय कांग्रेस नेता शिवशंकर चौधरी के संचालन में श्रद्धांजलि सभा हुई, जिसमें बड़ी संख्या में पहुंचे कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पंडित नेहरू के चित्र के समक्ष श्रद्धांजलि अर्पित किया. गोपालपुर प्रखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष शीला देवी निषाद ने हरनाथचक स्थित अपने आवास पर प्रखर स्वतंत्रता सेनानी आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनायी. इस अवसर पर स्कूली बच्चों में मिठाई का वितरण किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version