राज्य एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों में नामांकन के लिए आयोजित चयन प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को लगभग 70 खिलाड़ियों ने भाग लिया. उनखिलाड़ियों का सबसे पहले बैटरी टेस्ट लिया गया. इसमें खिलाड़ियों की लंबाई, वजन आदि की माप की गयी. साथ ही वर्टिकल जंप, शटल रन, 800 मीटर दौड़, मेडिसिन बॉल थ्रो के माध्यम से खिलाड़ियों की दक्षता की जांच की गयी. इसमें भागलपुर, खगड़िया, अररिया, मुंगेर, बांका आदि जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने बताया कि बेहतर प्रदर्शन के आधार पर एकलव्य केंद्र में नामांकन लिया जायेगा. एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है. इसके तहत खिलाड़ियों को निशुल्क आवासन, भोजन, आधुनिक खेल उपकरण, शिक्षण, चिकित्सा व्यवस्था के साथ दक्ष प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है. चयन प्रतियोगिता बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा प्रतिनियुक्त राजीव लोचन, सनी पांडे, अजीत कुमार, शारीरिक शिक्षक किरण कुमारी, अरुण कुमार, कुंदन कुमार, जयंत राज, रंजीत कुमार, राकेश कुमार, सुनीता कुमारी, सतीश चंद्र, मीनल किशोर, सुनील कुमार आदि ने अहम भूमिका निभायी.
संबंधित खबर
और खबरें