bhagalpur news. सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए 87 छात्राओं को लगा टीका

सुंदरवती मध्य विद्यालय बरारी की 87 छात्राओं को शुक्रवार को गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी का टीका लगा.

By ATUL KUMAR | July 26, 2025 1:42 AM
an image

सुंदरवती मध्य विद्यालय बरारी की 87 छात्राओं को शुक्रवार को गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी का टीका लगा. जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा विद्यालय में आयोजित स्वास्थ्य सह टीकाकरण शिविर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की मेडिकल टीम ने छात्राओं का हेल्थ चेकअप भी किया गया. कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं व उनके अभिभावकों को एचपीवी वैक्सीन की आवश्यकता, सुरक्षा एवं लाभ के बारे में बताया गया. शिविर में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ धनंजय कुमार ने छात्राओं के अभिभावकों से आगे आकर स्वास्थ्य विभाग को सहयोग देने की अपील की. उन्होंने कहा कि ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) एक सामान्य वायरस है, जो गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर सहित अन्य गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है. यह महिलाओं में होने वाला दूसरा सबसे अधिक प्रचलित कैंसर है. इसे रोकने के लिए 9 से 14 वर्ष की किशोरियों को एचपीवी टीका देना अत्यंत जरूरी माना गया है. बिहार सरकार ने इसे मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना में शामिल करते हुए बिहार में निःशुल्क टीकाकरण शुरू किया है. आयु व शारीरिक स्थिति के अनुसार वैक्सीन की एक या दो खुराक लगेगी. मौके पर आशुतोष कुमार, यूएनडीपी संदीप सिंह, यूनिसेफ के अमित कुमार, अजीत कुमार व पीताम्बर कुमार समेत विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version