प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने की बैठक, सारी तैयारी कर लेने का निर्देश, श्रम संसाधन विभाग के सचिव ऑनलाइन हुए शामिल
हर दिन बारिश की रिपोर्ट पर रखी जा रही नजर : डीडीसी
डीडीसी ने कहा कि सभी अंचलों में वर्षा मापक यंत्र कार्यरत हैं और प्रतिदिन रिपोर्ट जुटायी जा रही है. गंगा और कोसी नदी का जलस्तर प्रतिदिन देखा जा रहा है. नाव, खाद्य सामग्री, टेंट व अन्य आवश्यक वस्तु की दर निर्धारित कर ली गयी है. विशेष स्थिति के लिए 21,200 पॉलीथिन सीट की आपूर्ति का निर्देश दिया जा चुका है. एसडीआरएफ की टीम तैयार है. 171 राहत शिविर चलाने की तैयारी है. 501 आपदा मित्र तैयार रखे गये हैं. नवगछिया के बिंद टोली के स्पर सात व आठ के बीच हुए टूटन की मरम्मत का कार्य अंतिम चरण में है. आवश्यक 62 प्रकार की मानव दवा उपलब्ध है. पशु चिकित्सा केंद्र, पशु चारा व पशु दवा की व्यवस्था है. संपूर्ति पोर्टल को अपडेट कर लिया गया है, ताकि जीआर की राशि यथाशीघ्र प्रभावित परिवार को उपलब्ध हो सके. पिछले वर्ष ग्रामीण कार्य विभाग भागलपुर के 50, नवगछिया के 36, कहलगांव के 37 व पथ निर्माण विभाग के दो सहित कुल 125 सड़कें आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुई थीं, जिनकी मरम्मत की गयी है.सड़कों को फोरलेन बनाएं : गोपाल मंडल
बैठक में ये भी थे मौजूद
बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक शुभांक मिश्रा, नगर आयुक्त शुभम कुमार, नवगछिया एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह, अपर समाहर्ता दिनेश राम, अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) महेश्वर प्रसाद सिंह, अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) कुंदन कुमार, संयुक्त निदेशक (जनसंपर्क) नागेंद्र कुमार गुप्ता सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश