Bhagalpur news स्पर संख्या नौ के डाउनस्ट्रीम में आयी दरार, दहशत में तटवर्ती गांव के लोग

इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध के स्पर संख्या नौ के डाउनस्ट्रीम में पिछले दिनों 55-60 मीटर ध्वस्त हो गया था. उसे एनसी में बालू भरी बोरियों से रीस्टोर करने का प्रयास शनिवार की देर रात से ही किया जा रहा था, लेकिन रीस्टोर नहीं हो सका.

By JITENDRA TOMAR | July 22, 2025 2:10 AM
an image

इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध के स्पर संख्या नौ के डाउनस्ट्रीम में पिछले दिनों 55-60 मीटर ध्वस्त हो गया था. उसे एनसी में बालू भरी बोरियों से रीस्टोर करने का प्रयास शनिवार की देर रात से ही किया जा रहा था, लेकिन रीस्टोर नहीं हो सका. उस जगह दरार होने से हडकंप मच गया है. अब तार की जाली में बालू भरी बोरियों व बांस का बंडल डाल कर रीस्टोर किया जा रहा है. दूसरी ओर कट प्वाइंट व स्पर संख्या आठ पर दर्जनों स्थानों पर बड़े-बड़े रैन कट होने से नवनिर्मित तटबंध व स्पर की स्थिति नाजुक बनी हुई है. स्पर संख्या सात के डाउनस्ट्रीम में मछली आढ़त से लेकर कट प्वाइंट तक तटबंध की स्थिति काफी दयनीय है. बीरनगर व बुद्धूचक के ग्रामीणों के अनुसार आढ़त के पास पानी का वेग काफी अधिक होने से कभी भी स्थिति गंभीर हो सकती है. बीरनगर में स्व बिजली ठाकुर के घर के सामने बोल्डर क्रेटिंग धंस गया है. ग्रामीणों ने बताया कि इसकी जानकारी रविवार को ही कैंप कार्यालय को दी गयी, लेकिन अभी तक मरम्मत का कार्य शुरु नहीं हो सका है. कट प्वाइंट पर भी तटबंध पर प्रोटेक्शन कार्य नहीं करने से स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है. गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि से विभागीय अभियंताओं की थोड़ी सी लापरवाही होने से पिछले वर्ष जैसी स्थिति होने से इंकार नहीं किया जा सकता है. गंगा नदी की बाढ़ से बिंद टोली गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने से 100-150 परिवार प्रभावित हो गये हैं. सुकटिया बाजार पंचायत के अजमाबाद, पकरा टोला, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क पर रिसाव होने लगा है. मुखिया अश्विनी कुमार ने बताया कि रिसाव होने से सड़क संपर्क भंग हो सकता है. उन्होंने रिसाव को तत्काल बंद करने की व्यवस्था करने की मांग की है.

पशुपालक अपने मवेशियों के साथ लौटने लगे

कहलगांव में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 16 सेंटीमीटर ऊपर

कहलगांव गंगा का जलस्तर कहलगांव में लगातार बढ़ने का क्रम में है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार प्रति दो घंटा एक सेंटीमीटर की बढ़त के साथ सोमवार की शाम 6:00 बजे गंगा का जलस्तर 31.25 मीटर पर था, जो अब भी खतरे के निशान से 16 सेंटीमीटर ऊपर है. केंद्रीय जल आयोग ने बढ़ने का क्रम जारी रहने की संभावना व्यक्त की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version