bhagalpur news. पुलिस ने सरगना सहित दर्जन भर पशु तस्करों को किया गिरफ्तार

गुरुवार की देर रात पुलिस ने सरगना सहित एक दर्जन मवेशी तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.

By NISHI RANJAN THAKUR | July 25, 2025 10:19 PM
an image

गुरुवार की देर रात पुलिस ने सरगना सहित एक दर्जन मवेशी तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गुप्त सूचना पर एसपी सिटी शुभांक मिश्रा के नेतृत्व में विधि व्यस्था डीएसपी नवनीत कुमार और गठित टीम ने लोदीपुर थानाक्षेत्र के टोल प्लाजा के पास मवेशियों से भरे दो ट्रक के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इस मामले में तस्कर सरगना मोजाहिदपुर थानाक्षेत्र निवासी मो शाहजहां उर्फ साजन उर्फ गुड्डु पासर के साथ उसके सहयोगी बाइपास थाना क्षेत्र के मो हैदर, निकिया, हुसैनपुर निवासी मो डब्लू समेत एक दर्जन लोगों को एक चाय दुकान से गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस ने मौके पर से एक ब्लू रंग की दिल्ली के नंबर का आल्टो कार सहित लगभग सौ मवेशियों से भरे दो ट्रक को भी जब्त किया है. पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है. तीन जुलाई को भी गिरफ्तार किये गये थे पशु तस्कर इससे पूर्व तीन जुलाई को मवेशी के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया था. लेकिन मुख्य आरोपित गुड्डू पासर पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल हो गया था. सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने उक्त तस्कर की गिरफ्तारी को लेकर जाल बिछाया था. गुड्डू की तलाश पुलिस को लंबे समय से थी. बीते वर्ष 28 जनवरी को नवगछिया के रंगरा थाना में पशु व्यापारियों से ही मारपीट कर 35 हजार रुपये लूटने का आपराधिक मामला भी उस पर दर्ज है, जिसका कांड संख्या 37/24 है. मिली जानकारी के मुताबिक गुड्डू पासर झारखंड से बिहार व बंगाल तक तस्करी के सिंडिकेट का सरगना बताया जा रहा है. 2018 से तस्करी के धंधे में कदम रखने वाला सातवीं पास व्यक्ति को मोहल्ले के लोग गुड्डुआ नाम से जानते हैं. वह फर्जी डिग्री तैयार कर खुद को (एसपीसीए पटना) नामक संस्था का अवर निरीक्षक बताता था. अपने सहयोगी इशाकचक थानाक्षेत्र के भीखनपुर निवासी मो फैसल असरफी को सहायक अवर निरीक्षक बनाकर तत्कालीन एसएसपी आनंद कुमार को भी झांसे में लेना चाहा था. इस पर एसएसपी आनंद कुमार ने फटकार लगाते हुए दोनों तथाकथित अधिकारी को पशुओं की गाड़ी जांच करने की अनुज्ञप्ति भी मांगी थी. सख्ती भरे लहजे में चेतावनी दी थी. फिर यह पशुओं की तस्करी के काम में लगा रहा. इसकी शिकायत भी लगातार वरीय अधिकारियों को मिल रही थी. सूत्रों की माने तो गिरफ्तार सरगना गुड्डुआ ने इस काले कारोबार से बड़ी संपत्ति भी अर्जित की है. सूत्रों ने बताया कि उसने कई जगहों पर बेशकीमती भूखंडों में अपना रुपये लगा रखा है. इसकी जांच के लिए बीते 30 मई को आर्थिक अपराध इकाई पटना के पुलिस अधीक्षक को गुप्त रूप से एक पत्र भी भेजा गया है. इसमें परिवादी ने स्पष्ट तौर पर मो शाहजहां पर पुलिस की मिलीभगत से बाइपास में चलने वाले पशु व्यापारियों से प्रति गाड़ी 5000 रुपये लेने का आरोप भी लगाया है. इसकी जांच के लिए अधीक्षक अपराध इकाई ने भागलपुर एसएसपी को उक्त पत्र भी भेजा है. वहीं खीरीबांध निवासी तस्कर हैदर के खिलाफ भी एक अन्य मामला जिले के ही हबीबपुर थाना में दर्ज है. उसे न्यायिक हिरासत में जेल भी भेजा गया था. गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ लोदीपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस गहन पूछताछ के बाद आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी कर रही है. प्रभात खबर ने पशु तस्करों का मामला प्रमुखता से प्रकाशित किया था गौरतलब है कि लगातार पशुओं की तस्करी के खिलाफ प्रभात खबर ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी. इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. इस सूचना के बाद गठित टीम ने तस्कर सहित मवेशियों से भरे दो ट्रक और एक ऑल्टो कार बरामद किया गया है. आरोपितों से पूछताछ की जा रही है. गुड्डू पासर की गिरफ्तारी के बाद पूरे सिंडिकेट में इसकी क्या भूमिका है, इसका पता लगाया जा रहा है.आरोपितों को न्यायिक हिरासत के लिए भेजा जाएगा. नवनीत कुमार, डीएसपी (विधि-व्यवस्था), भागलपुर

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version