भागलपुर नाथनगर के गोसाईंदासपुर में प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय बनने का रास्ता साफ हो गया है. महीनों पहले मुख्यालय को भेजी गयी फाइल लंबित थी, जिसको अब मंजूर कर लिया गया है. प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय के निर्माण पर एक करोड़ 10 लाख 63 हजार 276 रुपये खर्च होंगे. निर्माण कराने के लिए भवन निर्माण विभाग को नहीं दिया गया है. बल्कि, बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड, पटना ठेका एजेंसी के माध्यम से करायेगा. पशु चिकित्सालय में पशुओं के इलाज के लिए आपातकालीन स्थिति में कॉल करके मदद ली जा सकेगी. छह माह में अस्पताल बनाने का लक्ष्य बीएसबीसीसीएल ने ठेका एजेंसी की बहाली के लिए निविदा जारी की है. पहले चरण की निविदा 23 मई को खुलेगी. इसके बाद दूसरे चरण की निविदा खोलकर ठेका एजेंसी चयनित करेगी. चयनित एजेंसी के लिए छह माह में अस्पताल की बिल्डिंग बनाकर तैयार करना अनिवार्य होगा. बांका के सुईया बाजार में भी बनेगा अस्पताल बांका के सुईया बाजार में भी प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय बनेगा. इसपर एक करोड़ सात लाख 66 हजार 130 रुपये खर्च होंगे. इसका निर्माण भी बीएसबीसीसीएल ठेका एजेंसी के माध्यम से करायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें