Bhagalpur news घर से कॉलेज गयी युवती लापता, केस दर्ज

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से 20 वर्षीया युवती के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. युवती घर से कॉलेज पढ़ने जाने के बाद लौट कर घर नहीं आयी.

By JITENDRA TOMAR | April 24, 2025 11:51 PM
feature

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से 20 वर्षीया युवती के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. युवती घर से कॉलेज पढ़ने जाने के बाद लौट कर घर नहीं आयी. परिजन खोजबीन के बाद नामजद केस दर्ज कराया है. दर्ज मामले में लड़की के भाई ने बताया है कि बहन घर से एके गोपालन कॉलेज पढ़ने गयी थी. लौट कर घर नहीं आयी. मोबाइल चेक किया तो एक नंबर मिला. पूछने पर बताया कि अभी ट्रेन में है. दो-तीन दिन में शादी करेंगे. अपने को समस्तीपुर जिला का रहने वाला बताया. बहन से बात कराने के कहने पर मोबाइल काट दिया. ब्लैक लिस्ट में नंबर दे दिया. भाई ने बहन के सकुशल बरामदगी की गुहार पुलिस से लगायी है. थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

विद्यार्थी कह रहे कंप्यूटर क्लास नहीं हो रहा, एचएम कह रहे रेगुलर है कक्षा

नवगछिया ढोलबज्जा पंचायत के नेहरू उच्च विद्यालय में विद्यार्थी और एचएम का बयान विरोधाभासी आ रहा है. छात्र-छात्राओं का कहना है कि स्कूल में कंप्यूटर की कक्षा नहीं हो रहा है. विषय में शिक्षिका रहने के बावजूद कंप्यूटर का क्लास खाली जाता है. जबकि, शिक्षिका का सपोर्ट करते हुए प्रधानाध्यापक ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. प्रधानाध्यापक रहमान रहमानी ने बताया कि यहां कंप्यूटर का क्लास रेगुलर कराया जाता है. स्कूल के छात्र के द्वारा शिक्षक एवं प्राचार्य के ऊपर बेबुनियाद आरोप लगाये जा रहे हैं. छात्रों का आरोप यह भी है कि विद्यालय में लाइब्रेरी भी है लेकिन लाइब्रेरी से बच्चों को किसी प्रकार की कोई किताब नहीं दी जाती है.

हत्याकांड का स्थाई वारंटी गिरफ्तार

बिहपुर झंडापुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के मड़वा गांव से हत्याकांड के स्थाई वारंटी को बुधवार की देर रात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी मड़वा गांव का शंभू चौधरी हैं. उसे गुरुवार को न्यायिक हिरासत में प्रस्तुत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version