Bhagalpur news बाबा को मनाने किन्नरों का जत्था बाबाधाम रवाना

श्रावणी मेला में बुधवार को सुलतानगंज में किन्नरों का विशेष जत्था गंगा स्नान कर बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए जल भर कर रवाना हुआ.

By JITENDRA TOMAR | July 17, 2025 1:37 AM
an image

श्रावणी मेला में बुधवार को सुलतानगंज में किन्नरों का विशेष जत्था गंगा स्नान कर बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए जल भर कर रवाना हुआ. प्रभात खबर से विशेष बातचीत में साहिबगंज की अंजलि किन्नर ने बताया कि यह मेरी पांचवीं यात्रा है. बाबा ने मेरी मनोकामना पूरी की, इसलिए फिर बाबा दरबार जा रही हूं, तीन दिनों में जलार्पण करूंगी और बाबा से सबकी सुख-शांति की प्रार्थना करूंगी. कोलकाता की रूपा मजूमदार ने कहा कि मैं बाबा की दीवानी हूं, यह मेरी पहली कांवर यात्रा है. बाबा दर्शन की ललक इतनी थी कि इस बार सब कुछ छोड़ कर यहां चली आयी. उसने मुस्कुराते हुए कहा कि बाबा का बुलावा आया, तो कैसे न आते. मालदा टाउन की एक अन्य किन्नर ने कहा, पहली बार सुलतानगंज घाट का ऐसा मनोरम दृश्य देखा है, यह अनुभव जीवन भर याद रहेगा. बाबा से कामना है कि देश तरक्की करे, समाज में शांति बनी रहे और हर कोई सुखमय जीवन जिए, इस जत्थे में दीया और शिम्मी घोष जैसी शिष्याएं भी शामिल थीं. उन्होंने बताया कि उन्हें पहली बार कांवर यात्रा पर जाने का अवसर मिला है. हम हमेशा चाहती थीं कि बाबा का दर्शन करें, लेकिन कभी मौका नहीं मिला, इस बार जब बाबा ने बुलाया, तो सुलतानगंज पहुंच गये. सभी किन्नरों ने एक सुर में कहा, भोलेनाथ सबकी सुनते हैं, हमारी भी सुनेंगे. उनका विश्वास व भक्ति देख कर घाट पर मौजूद श्रद्धालु भी नतमस्तक हो उठे. सुलतानगंज कांवरिया पथ पर इस दृश्य ने सभी को भावविभोर कर दिया. श्रावणी मेला में इस बार न केवल पुरुष और महिलाएं, बल्कि किन्नर समुदाय की बड़ी भागीदारी देखी जा रही है.

पौने दो लाख शिवभक्तों ने किया गंगा स्नान

सावन के कर्क संक्रांति पर बुधवार को पौने दो लाख शिवभक्तों ने गंगा स्नान किया. पवित्र तिथि पर पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर सुबह से कांवरिया की भीड़ देखी गयी. कांवरियों का गंगा जल लेकर देवघर जाने का सिलसिला जारी है. मौसम सुहावना से कांवरिया में उत्साह है. स्थानीय अधिकारी ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर जायजा लिया. मेला में कांवरियों को बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए कई दिशा निर्देश दिया. कई आकर्षक कांवर लेकर कांवरिया बाबाधाम को रवाना हुए. कांवर में शिव प्रतिमा व बाबा का शिवलिंग बना कर काफी आकर्षक कांवर लेकर जा रहे कांवरियो को देखने के लिए लोगो की भीड़ देखी गयी. सरकारी आंकड़ा कृष्णगढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार के अनुसार रात नौ बजे तक साधारण कांवरिया 1,79,798 गंगा जल लेकर बाबाधाम रवाना हुए. डाकबम में 463 पुरुष व 14 महिला डाक बम शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version