शहर में एक बार फिर झपटमारी की घटनाओं ने पुलिस की नींद उड़ा रही हैं. दस दिनों के भीतर इशाकचक और तिलकामांझी थाना क्षेत्र में चेन झपटमारी की दो वारदात हुई. जांच में यह बात सामने आई है कि वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी की पहचान किसी पुराने झपटमार से नहीं मिल रही. पुलिस को आशंका है कि कोई नया गिरोह सक्रिय हो चुका है. तिलकामांझी थाना क्षेत्र के हटिया रोड पर हुई एक हालिया वारदात के सीसीटीवी फुटेज में जो बाइक सवार नजर आ रहा है, उसका चेहरा पुराने आरोपितों के फुटेज से मेल नहीं खा रहा. पुलिस ने बीते दो वर्षों की अन्य झपटमारी की घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज का मिलान किया, लेकिन इसमें समानता नहीं मिली. इसी आधार पर एक नये अपराधी या गिरोह के सक्रिय होने की बात कही जा रही है. थानेदार शंभु पासवान के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज की गुणवत्ता खराब है, लेकिन प्रारंभिक जांच में झपटमार की पहचान पुराने अपराधियों से मेल नहीं खा रही. इस मामले में जोगसर थाना की मदद भी ली जा रही है, क्योंकि उस क्षेत्र में भी झपटमारी की कई घटनाएं पहले हो चुकी हैं. वहीं, न्यू विक्रमशिला कॉलोनी में वायुसेना के सार्जेंट की मां से चेन झपटमारी की घटना में इशाकचक पुलिस को अब तक कोई फुटेज नहीं मिल सका है. ऐसे में पुलिस मोबाइल टावर लोकेशन (टावर डंप डाटा) की जांच कर रही है ताकि संदिग्ध नंबरों को चिह्नित कर आरोपित तक पहुंचा जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें