भागलपुर टीएनबी कॉलेज में ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल व लेट्स इंस्पायर बिहार के संयुक्त बैनर तले आयोजित तीस दिवसीय एंटरप्रेन्योरशिप डेवलेपमेंट प्रोग्राम का शनिवार को समापन हो गया. कार्यक्रम का उद्देश्य विश्वविद्यालय से डिग्री प्राप्त कर रहे छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के नये उद्योग स्थापित करने सहित बिहार सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देना था. इस अवसर पर लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के संस्थापक आइजी विकास वैभव ने कहा कि यह कार्यक्रम छात्र- छात्राओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा. जब बिहार विकसित नहीं होगा, तो देश कैसे विकसित होगा. विकसित बिहार को लेकर चुनौतियों के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला. 140 साल के इतिहास के बाद विकसित भारत में जब विकसित बिहार की बात आयेगी, तो सबसे पहले टीएनबी कॉलेज का नाम आयेगा. उन्होंने कहा कि भागलपुर में नवाचार, उद्यमशीलता और सामाजिक चेतना का एक सशक्त और सकारात्मक वातावरण तैयार हो रहा है.
युवाओं के साथ संवाद करते हुए जब यह प्रश्न रखा कि वे भविष्य में नौकरी करना चाहेंगे या स्वयं का स्टार्ट-अप स्थापित करना, तो स्टार्ट-अप के पक्ष में युवाओं की उत्साही प्रतिक्रियाएं मिली. इस पर उन्होंने कहा कि यह प्रोग्राम जॉब सीकर नहीं जॉब क्रियेटर के रूप में बिहार को विकसित करायेगा. विकास वैभव ने बताया कि आज भागलपुर प्रवास के दौरान लेट्स इंसपायर बिहार के समन्वयकों के साथ स्नेह मिलन, टीएनबी कॉलेज के छात्र-छात्राओं से संवाद, गार्गी अध्याय की महिलाओं के साथ विचार-विमर्श, इनफिनिटी अकादमी में युवाओं से मुलाकात का अवसर मिला.
इससे पहले कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएन पांडे ने अतिथियों का स्वागत किया. संचालन प्रो मनोज कुमार ने व धन्यवाद ज्ञापन डॉ गरिमा त्रिपाठी ने किया. डॉ श्वेता पाठक ने 30 दिवसीय प्रोग्राम के प्रारूप के बारे में विस्तार से जानकारी दी. प्रांतोंस कुमार दास, टेक्नो मिशन स्कूल के निदेशक अंशु सिंह, ओपी सिंह, अमित कौशिक आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को अवार्ड सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. साथ ही डॉ निधि वर्मा के मार्गदर्शन में परियोजना पर कार्य करने वाले अंतिम वर्ष के जैव प्रौद्योगिकी विभाग के छात्रों को भी प्रतिष्ठित स्कोपस-सूचीबद्ध जर्नल में हिंदी में प्रकाशन के लिए सम्मानित किया गया. मौके पर डॉ सुदर्शन कुमार, उत्तम झुनझुनवाला, डॉ मंजू राय, डॉ ओम प्रकाश, डॉक्टर विवेक कुमार सिंह, डॉ जैनेन्द्र कुमार, डॉ अंशु कुमार , डॉ निधि वर्मा, नेहा अख्तर, सबा नाज, डॉ बेलाल अहमद, डॉ राजीव कुमार सिंह, डॉ अमिताभ, डॉ शिवाशीष, डॉ खलीक, डॉ रवि शंकर चौधरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है