Bhagalpur News: अवैध हथियार के साथ रील बना कर इंस्टाग्राम पर किया वायरल, दो गिरफ्तार
एक देशी रायफल, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा, एक बिनडोलिया, दो एटीएम कार्ड, एक एप्पल का मोबाइल, एक सैमसंग का मोबाइल बरामद
By SANJIV KUMAR | May 20, 2025 12:45 AM
– एक देशी रायफल, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा, एक बिनडोलिया, दो एटीएम कार्ड, एक एप्पल का मोबाइल, एक सैमसंग का मोबाइल बरामद
प्रतिनिधि, सुलतानगंज
देशी राइफल के साथ वीडियो बना कर इंस्टाग्राम पर रील अपलोड करने वाले दो युवकों को महंगा पड़ गया. दोनों युवक को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पकड़ लिया है. जबकि एक युवक फरार बताया जा रहा है. सोमवार को सुलतानगंज थाना परिसर में विधि-व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. दोनों थाना क्षेत्र के कुमारपुर गांव के हैं. एक चंदन बिंद का पुत्र अनंत कुमार व एक विधि विरुद्ध बालक है. गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर थाना क्षेत्र के शिवनंदनपुर निवासी अशोक बिंद के पुत्र मिथुन कुमार के घर से रील बनाने में प्रयुक्त अवैध देशी राइफल, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा, एक बिनडोलिया, दो एटीएम कार्ड, इंस्ट्राग्राम आईडी वाले एक एप्पल कंपनी का मोबाइल, एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल बरामद किया गया है. छापेमारी के दौरान मिथुन कुमार फरार हो गया. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
गुप्त सूचना पर पुलिस ने कुमारपुर में की छापामारी
विधि व्यवस्था डीएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि थाना क्षेत्र के दो लड़के अवैध हथियार के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपना रील बना कर आम लोगों के बीच दहशत फैला रहा है. सूचना के आलोक में एसएसपी के द्वारा संज्ञान लिया गया. वीडियो के सत्यापन के लिए एक टीम का गठन कर सत्यापन किया गया. सत्यापन के क्रम में पाया कि दोनों थाना क्षेत्र के कुमारपुर गांव का है. एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को पकड़ लिया. सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है. छापामारी दल में सुलतानगंज थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, पुअनि संजय कुमार मंडल, परिपुअनि सागर, परिपुअनि अक्षय कुमार, सअनि योगेन्द्र चौधरी व थाना के सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .