प्रताड़ना से तंग एक महिला सुलतानगंज पहुंची, जिसे नप के आश्रय स्थल में सहारा दिया गया है. महिला निर्मला देवी कटोरिया थाना क्षेत्र के कांवरिया धर्मशाला समीप कुरावा की रहने वाली है. घर से जान बचा कर भागी महिला को जख्मी हालत में रेफरल अस्पताल में इलाज के बाद आश्रय स्थल पहुंचाया गया. पीड़ित महिला ने आपबीती सुनाते रिश्ते को शर्मशार कर देने की बात कही. पति पर मारपीट कर घर से भगा देने का आरोप लगाया है. आश्रय स्थल के प्रबंधक शालू कुमारी ने बताया कि महिला शुक्रवार को आश्रय स्थल आयी है. घर से मारपीट कर भगा देने की बात कह अब घर नहीं जाने की बात कह रही है. महिला ने कहा कि जब मैं स्वस्थ हो जाऊंगी, तो मैं घर नहीं जाउंगी. किसी तीर्थधाम में जाकर रहेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें