bhagalpur news. जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

भागलपुर में जहर खाने से युवक की मौत.

By KALI KINKER MISHRA | July 1, 2025 1:47 AM
an image

– मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान हुई युवक की मृत्यु – परिजनों का आरोप – जमीन विवाद में पड़ोसियों ने कर दी हत्या मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर वार्ड नंबर 11 निवासी नकुल दास के पुत्र सोनू कुमार की मृत्यु जहरीला पदार्थ खाने के बाद हो गयी है. जानकारी मिली है कि रविवार की सुबह सोनू की हालत खराब हो जाने के बाद उसे जेएलएनएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के क्रम में रविवार को ही देर रात उसकी मृत्यु हो गयी. बरारी थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है जबकि मृतक की मां रीना देवी ने बरारी पुलिस के समक्ष बयान देते हुए मोहल्ले के ही प्रवेश दास और उसकी पत्नी शबनम देवी पर जहर पिला कर हत्या करने का आरोप लगाया है. रीना देवी का कहना है कि जमीन में हिस्सा नहीं देने के कारण दोनों ने मिल कर उसके पुत्र की हत्या कर दी है. परिजनों ने पुलिस को बताया है कि रविवार की सुबह आठ बजे सोनू के साथ प्रवेश दास इस बात को लेकर झगड़ा कर रहे थे कि तुम्हें जमीन में हिस्सा नहीं देंगे. इसी दौरान दोनों ने सोनू को पकड़ लिया और जबरन जहर पिला दिया. इस घटना के कुछ देर बाद ही सोनू उल्टी करने लगा. उसकी हालत खबरा होने लगी. तब उनलोगों ने सोनू को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. हालांकि मृतक के पिता द्वारा बताया कि सोनू ने जहरीला पदार्थ कैसे खाया, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. जब वह उल्टी करने लगा तो उसे अस्पताल पहुंचाया गया. सोनू की मौत के बाद परिजन गहरे सदमे में हैं. इन दिनों सोनू ने पढ़ाई छोड़ दी थी और अपना काम धंधा संभालने लगा था. मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को भी है. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version