Bhagalpur news आपसी विवाद में युवक का सिर फोड़ा, रेफर

बिक्रमपुर वार्ड आठ में मामूली विवाद में रविवार को सरिता देवी के बेटे अभिनंदन कुमार के सिर पर प्रहार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया.

By JITENDRA TOMAR | June 30, 2025 1:16 AM
an image

बिक्रमपुर वार्ड आठ में मामूली विवाद में रविवार को सरिता देवी के बेटे अभिनंदन कुमार के सिर पर प्रहार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया. सरिता देवी के दूसरे बेटे कुंदन कुमार को भी गंभीर चोट आयी है. दोनों का प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज रेफर कर दिया गया. सरिता देवी ने केस दर्ज कराने के लिए बिहपुर थाना में आवेदन दिया है. उसने गांव के भागलपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी ओमप्रकाश पोद्दार व दिलीप पोद्दार पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है. बताया कि मनोज पोद्दार मेरे घर के सामने पौधे से फूल तोड़ रहा था. जब मैंने मना किया, तो मेरे साथ धक्कामुक्की, मारपीट व गाली गलौज करने करने लगा. जब मैंने विरोध किया, तो उक्त दाेनों नामजद खंती व रड लेकर पहुंचे व मेरे साथ मारपीट करने लगे. मैं खुद को बचाने के चिल्लाई, तो मेरे बेटा अभिनंदन व कुंदन वहां आ गये. दोनों ने रॉड व खंती से हमला कर दिया. अभिनंदन बेहोश हो गया. हल्ला सुन कर ग्रामीण वहां पहुंचे. मेरे बेटे को बिहपुर सीएचसी ले आये. प्राथमिक उपचार के बाद डाॅक्टर ने मायागंज रेफर कर दिया. महिला ने आवेदन में बताया कि आरोपित धमकी दे रहा है कि केस करोगे को जान से मार कर नदी में बहा देंगे. मेरा पूरा परिवार भयभीत है. जब बिहपुर थाना प्रभारी से बात की, तो उन्होंने बताया की आवेदन दोनों पक्षों से प्राप्त हुआ है. जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version