राजस्थान के कोटा में एक और छात्र ने की खुदकुशी, बिहार के भागलपुर निवासी छात्र की आत्महत्या से फैली सनसनी

बिहार के एक छात्र ने कोटा में खुदकुशी कर ली है. भागलपुर के रहने वाले अभिषेक ने आत्महत्या की है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 9, 2024 6:24 AM
an image

राजस्थान के कोटा में विद्यार्थियों की खुदकुशी का सिलसिला नहीं थम रहा है. मिल रही जानकारी के अनुसार, एक और छात्र ने खुदकुशी कर ली है. बिहार निवासी एक छात्र के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान अभिषेक के रूप में हुई है जो भागलपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही विज्ञान नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है.

कोचिंग सेंटर के बच्चे दे रहे जान..

राजस्थान के कोटा में अलग-अलग राज्यों से बच्चे कोचिंग सेंटर में पढ़कर नीट व जेईई जैसे एग्जाम की तैयारी करने पहुंचते हैं. कोटा में हॉस्टल-पीजी वगैरह में रहने वाले इन बच्चों की आत्महत्या की घटनाएं लगातार सामने आती रही हैं. बिहार निवासी एक और छात्र की आत्महत्या की खबर से सनसनी फैली हुई है.

बिहार के भागलपुर निवासी छात्र ने की खुदकुशी!

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान भागलपुर जिले के अभिषेक के रूप में हुई है जो जेईई की तैयारी कर रहा था. उसकी लाश पीजी के उस कमरे से बरामद होने की खबर सामने आ रही है, जिस कमरे में वो किराये पर रहता था. एक सुसाइड नोट मिलने की बात भी सामने आ रही है. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है. सुसाइड नोट को लेकर चर्चा है कि छात्र परीक्षा को लेकर तनाव में रहा होगा और ऐसा कदम उसने उठा लिया.

नहीं थम रहे आत्महत्या के मामले

बता दें कि कोटा में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों की खुदकुशी का यह इस साल का छठा मामला है. अलग-अलग राज्यों के बच्चों ने तनाव में आकर अपनी जान दे दी. पिछले साल की बात करें तो ऐसे दो दर्जन से अधिक मामले आए थे. इनमें अधिकतर मामले पढ़ाई व परीक्षा की तैयारी को लेकर आए तनाव में की हुई खुदकुशी पायी गयी थी.

परिजनों को दी गयी जानकारी, जांच में जुटी पुलिस

कोटा में गुरुवार को भागलपुर निवासी छात्र अभिषेक की मौत मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है. मिल रही जानकारी के अनुसार, मृतक के परिजन को इस घटना की सूचना दे दी गयी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version