Bhagalpur news आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का हुआ शुभारंभ

वनवासी कल्याण आश्रम बिहार की ओर से संचालित एकल विद्यालय के लिए आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का रविवार को सरस्वती विद्या मंदिर गौशाला कहलगांव में शुभारंभ हुआ.

By JITENDRA TOMAR | May 25, 2025 11:32 PM
feature

कहलगांव वनवासी कल्याण आश्रम बिहार की ओर से संचालित एकल विद्यालय के लिए आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का रविवार को सरस्वती विद्या मंदिर गौशाला कहलगांव में शुभारंभ हुआ. प्रशिक्षण शिविर में भागलपुर, बांका, मुंगेर और जमुई के 110 आचार्य प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि कहलगांव विधायक पवन यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया. सभी प्रशिक्षण लेने आये शिक्षार्थी को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया. कल्याण आश्रम के अखिल भारतीय सह श्रद्धा जागरण प्रमुख विनोद उपाध्याय ने बताया कि वनवासी कल्याण आश्रम का 26 दिसम्बर 1952 में बालासाहेब देश पांडे ने 108 एकल विद्यालय से प्रारंभ किया था. आज 72 वर्षों से सुदूर जनजाति गांवों में एकल विद्यालय चल रहा है. कल्याण आश्रम में 14 आयाम चलते हैं. मौके पर उत्तर मध्य क्षेत्रीय छात्रावास प्रमुख रामरूप, विनोद उरांव, दिग्विजय, विनय उरांव, जीतलाल मरांडी, सुसज्जन कुमार, परिमल चौधरी, अमित टेकरीवाल, शिवजी उरांव, पीरपैंती प्रखंड प्रमुख करण मुर्मू उपस्थित थे.

ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत

बिहपुर प्रखंड के अमरपुर ढ़ाला के पास रविवार की शाम करीब पांच बजे एक ट्रैक्टर पलट गया. इस दुर्घटना में चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक चालक की पहचान लत्तीपुर उत्तर पंचायत के वार्ड एक के खीरो मंडल का पुत्र दिलीप मंडल(45) के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने पर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे. वह लीची लोड करने अमरपुर बहियार जा रहा था. रास्ते में ट्रैक्टर असंतुलित होकर गड्डे में पलट गया. दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर की नीचे चालक का शरीर दब गया. सूचना पर बिहपुर थाना के दारोगा अशोक कुमार पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लेकर जरूरी कार्रवाई में जुट गयी. इस घटना के बाद मृतक दिलीप मंडल की पत्नी नंदनी देवी, चार पुत्री व एक पुत्र समेत सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. थानाध्यक्ष राहुल ठाकुर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version