कहलगांव वनवासी कल्याण आश्रम बिहार की ओर से संचालित एकल विद्यालय के लिए आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का रविवार को सरस्वती विद्या मंदिर गौशाला कहलगांव में शुभारंभ हुआ. प्रशिक्षण शिविर में भागलपुर, बांका, मुंगेर और जमुई के 110 आचार्य प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि कहलगांव विधायक पवन यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया. सभी प्रशिक्षण लेने आये शिक्षार्थी को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया. कल्याण आश्रम के अखिल भारतीय सह श्रद्धा जागरण प्रमुख विनोद उपाध्याय ने बताया कि वनवासी कल्याण आश्रम का 26 दिसम्बर 1952 में बालासाहेब देश पांडे ने 108 एकल विद्यालय से प्रारंभ किया था. आज 72 वर्षों से सुदूर जनजाति गांवों में एकल विद्यालय चल रहा है. कल्याण आश्रम में 14 आयाम चलते हैं. मौके पर उत्तर मध्य क्षेत्रीय छात्रावास प्रमुख रामरूप, विनोद उरांव, दिग्विजय, विनय उरांव, जीतलाल मरांडी, सुसज्जन कुमार, परिमल चौधरी, अमित टेकरीवाल, शिवजी उरांव, पीरपैंती प्रखंड प्रमुख करण मुर्मू उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें