भागलपुर जिले के 835 स्कूलों के एचएम पर कार्रवाई हो सकती है. बताया जा रहा है कि सभी स्कूलों ने यू-डायस सत्र 2024-25 पोर्टल पर छात्रों की एंट्री अब तक पूरी नहीं की है. इस बाबत शिक्षा विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया है. रविवार को शिक्षा सचिव बिहार पटना ने यू-डायस 2023-24 व 2024-25 की समीक्षा की. इसमें भागलपुर जिले में पिछले सत्र की तुलना में इस बार भी 19139 छात्रों की एंट्री कम हुई है. कहा कि दो दिनों के अंदर यू-डायस पोर्टल पर शैक्षणिक सत्र 2024-25 के सभी छात्रों की एंट्री पूरी नहीं करते हैं, तो ऐसे में संबंधित प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापक पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है.
संबंधित खबर
और खबरें