bhagalpur news. मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही, नगर निगम के 11 कर्मियों पर कार्रवाई

नगर निगम में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर लापरवाही बरतने वाले 11 कर्मियों पर नगर आयुक्त शुभम कुमार ने सख्त रुख अपनाया है.

By NISHI RANJAN THAKUR | July 7, 2025 10:36 PM
an image

नगर निगम में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर लापरवाही बरतने वाले 11 कर्मियों पर नगर आयुक्त शुभम कुमार ने सख्त रुख अपनाया है. नगर आयुक्त ने संबंधित कर्मियों से 24 घंटे के अंदर शोकॉज का जवाब मांगते हुए एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया है. रविवार सुबह 8 बजे जलकल शाखा के लिपिक रितेश कुमार और अनुसेवक लाल बिहारी की ड्यूटी लगी थी, लेकिन ये दोनों मौके पर अनुपस्थित पाये गये. वहीं, टैक्स शाखा के सुबोध प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, राजीव कुमार राय, बच्चू राय और मो राहत को पर्यवेक्षण कार्य में लगाया गया था, लेकिन ये भी उपस्थित नहीं थे. सोमवार को भी निगमकर्मी विनोद हरि, रंजीत कुमार प्रभात, विजेंद्र कुमार सिंह और श्रवण कुमार पर कार्रवाई हुई है. आरोप है कि ये सभी कर्मचारी दोपहर 12.45 बजे निर्धारित वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में शामिल नहीं हुए. नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version