bhagalpur news. पूर्व सदर एसडीओ कुमार अनुज के खिलाफ बागबाड़ी मामले में हुई कार्रवाई

भागलपुर के पूर्व सदर एसडीओ कुमार अनुज पर बागबाड़ी में दुकान आवंटन सहित अन्य आरोपों को लेकर बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने कार्रवाई की है.

By NISHI RANJAN THAKUR | April 24, 2025 10:24 PM
feature

भागलपुर के पूर्व सदर एसडीओ कुमार अनुज पर बागबाड़ी में दुकान आवंटन सहित अन्य आरोपों को लेकर बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने कार्रवाई की है. अनुशासनिक प्राधिकार के निर्णय पर तीन वेतन वृद्धि संचयात्मक प्रभाव से रोकने के साथ निंदन का दंड दिया गया है. कुमार अनुज भागलपुर के सदर एसडीओ के साथ-साथ कृषि उत्पादन बाजार समिति (वि) बागवाड़ी के विशेष पदाधिकारी भी थे. वर्तमान में वे वैशाली के वरीय उपसमाहर्ता हैं. उन्हें दंडित करने के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के अपर सचिव संजय कुमार ने पत्र जारी कर भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त व डीएम को भी भेजा है.

क्या लगा था आरोप

विभागीय जांच में क्या पाया गया

अनुशासनिक प्राधिकार द्वारा श्री अनुज के विरुद्ध आरोप, संचालन पदधिकारी से प्राप्त जांच व कारण पृच्छा की समीक्षा की गयी. पाया गया कि कृषि उत्पादन बाजार समिति (वि), बागवाड़ी में दुकान व गोदाम के आवंटन के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था. आवंटन का शर्तनामा निर्गत किया गया. कृषि विभाग द्वारा आवंटन के संदर्भ में विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत किया गया. उक्त दिशा निर्देशों के अनुसार ही दुकानों व गोदामों का आवंटन किया जाना चाहिए था, जो आरोपित पदाधिकारी द्वारा नहीं किया गया. किराया निर्धारण में भी लापरवाही दिखी. शिक्षा विभाग के आदेश के विरुद्ध जाकर दुकानों व गोदामों के आवंटन में शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया. एक ही परिवार के दो लोगों को दुकानों व गोदामों का आवंटन किया गया, जो नियमानुकूल नहीं पाया गया. विकास मित्र के चयन में भी त्रुटि थी.

सैंडिस कंपाउंड मामले में भी कुमार अनुज के खिलाफ कार्रवाई

पूर्व सदर एसडीओ कुमार अनुज के खिलाफ सैंडिस कंपाउंड के मामले में भी सामान्य प्रशासन विभाग ने कार्रवाई की है. निंदन के साथ दो वेतनवृद्धि असंचयात्मक प्रभाव से रोक दी गयी है. श्री अनुज के विरुद्ध जिलाधिकारी ने आरोप पत्र गठित कर विभाग को उपलब्ध कराया था. सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम परिसर में कराये गये कार्यों के लिए कोई प्राक्कलन, निविदा आदि प्रक्रियाओं का पालन नहीं करने, अपने पद का दुरुपयोग कर बगैर समिति की बैठक आयोजित किये और बिना सक्षम प्राधिकार की पूर्वानुमति के स्टेडियम में सिविल निर्माण संबंधी कार्य करने, जिससे उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना होने व अवैध निर्माण संबंधी कार्य कराने के आरोप लगे थे. इस मामले की संचालन पदाधिकारी के रूप में भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त ने जांच की थी. जांच रिपोर्ट में इनके विरुद्ध गठित सभी छह आरोपों को प्रमाणित पाया गया. समीक्षा के बाद पाया गया कि आरोपित पदाधिकारी ने स्वीकार किया है कि सैंडिस कंपाउंड परिसर व स्टेडियम में सक्षम प्राधिकार की पुर्वानुमति के बिना, बिना कोई प्राक्कलन व निविदा के अंगिका कप के आयोजन के लिए अस्थायी कार्य जनसहयोग के माध्यम से कराया गया है, जबकि उच्च न्यायालय द्वारा इस परिसर के अंदर नव निर्माण कार्यों पर रोक लगायी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version