bhagalpur news. बाढ़ से निपटने को लेकर प्रशासन मुस्तैद, 447 गांवों पर विशेष नजर, 94 राहत दल तैयार

बाढ राहत की तैयारी शुरू.

By KALI KINKER MISHRA | July 22, 2025 1:33 AM
an image

संभावित बाढ़ से निपटने की व्यापक तैयारी करने का दावा आपदा प्रबंधन विभाग ने किया है. विभाग का कहना है कि जिले के सभी 16 अंचलों के 238 पंचायतों में ऑटोमेटिक रेन गेज (वर्षा मापक यंत्र) लगाये गये हैं, जो पूरी तरह क्रियाशील हैं. 19 जुलाई तक जिले में कुल 122.70 मिमी वर्षा दर्ज की गयी है. जिले के 15 अंचलों के 122 पंचायतों के 447 गांव बाढ़ संभावित हैं. इसके लिए कुल 94 राहत एवं बचाव दल गठित किये गये हैं. इनमें भागलपुर सदर में 50, नवगछिया में 33, कहलगांव में 11, सुल्तानगंज में 4 एवं सबौर में 8 मोटरबोट दल हैं. साथ ही एसडीआरएफ के 57 जवानों की तैनाती की गयी है.

बचाव और चिकित्सा इंतजाम

31 प्रकार की पशु चिकित्सा दवाएं उपलब्ध

जिले में 186 चिकित्सा राहत केंद्र, 28 पशु स्वास्थ्य केंद्र और 33 पशु उप-स्वास्थ्य केंद्र चिन्हित किये गये हैं. इन केंद्रों पर कुल 31 प्रकार की पशु चिकित्सा दवाएं उपलब्ध करायी गयी है.

248 प्रशिक्षित गोताखोर तैनात

भागलपुर सदर में 78, नवगछिया में 76 और कहलगांव में 94 सहित कुल 248 प्रशिक्षित गोताखोर तैनात हैं. साथ ही 501 आपदा मित्र भी तैयार हैं, जिनमें भागलपुर सदर में 204, नवगछिया में 196 और कहलगांव में 101 शामिल हैं.

128 निजी नावें उपलब्ध

आपात स्थिति से निपटने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version