bhagalpur news. मिशन एडमिशन – जिले के लगभग 301 प्लस टू संस्थानों में होगा नामांकन

इंटरमीडिएट में एडमिशन को लेकर नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. 24 अप्रैल से विद्यार्थी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अधिकृत वेबसाइट पर ऑनलाइन नामांकन करा सकेंगे

By ATUL KUMAR | April 24, 2025 12:55 AM
an image

ऋषव मिश्रा कृष्णा, भागलपुर इंटरमीडिएट में एडमिशन को लेकर नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. 24 अप्रैल से विद्यार्थी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अधिकृत वेबसाइट पर ऑनलाइन नामांकन करा सकेंगे. मालूम हो कि इस बार जिले में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से 41,481 मैट्रिक पास विद्यार्थी इंटरमीडिएट में नामांकन लेंगे. जबकि जिले के कुल 301 पल्स टू सरकारी या प्राइवेट स्कूलों और प्राइवेट इंटर कॉलेजों में कुल 60,073 रिक्त सीटों पर नामांकन ले सकेंगे. सीटों की संख्या अधिक रहने से छात्र-छात्राओं को अपने पसंद का संस्थान चयन करने की आजादी होगी. मालूम हाे कि वर्ष 2024-2026 सत्र से ही कॉलेजों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई बद कर दी गयी है. सत्र 2023-2025 कॉलेजों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई करने वाला अंतिम बैच था, जो इस वर्ष पास आउट हो गया है. मालूम हो कि तीनों संकाय के अवाला इस बार भी वोकेशनल कोर्स में भी नामांकन होना है. कला में रिक्त सीटों की संख्या 32,735, विज्ञान में 30,024 और कॉमर्स में 3824 और वोकेशनल में 450 और एग्रीकल्चर में 40 सीट रिक्त है. मालूम हो कि इस बार मैट्रिक की परीक्षा में लड़कों की तुलना में अधिक संख्या में लड़की पास हुई है. इसलिए इंटरमीडिएट में भी लड़कियों की संख्या अधिक होने की उम्मीद है. 24 अप्रैल से तीन मई तक है प्रथम चरण में आवेदन का मौका बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए तिथि घोषित कर दी है. सत्र 2025-26 में नामांकन के इच्छुक छात्र-छात्राएं 24 अप्रैल से 3 मई तक ओएफएसएस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. नामांकन की यह पूरी प्रक्रिया ओएफएसएस के माध्यम से की जाएगी. विद्यार्थी आवेदन के लिए वेबसाइट www.ofssbihar.net पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन से पहले पढ़ें निर्देश समिति ने सभी विद्यार्थियों को सलाह दी है कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सामान्य आवेदन प्रपत्र एवं सामान्य विवरण पुस्तिका को ध्यानपूर्वक पढ़ लें, ताकि आवेदन के समय किसी भी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके. यह दोनों दस्तावेज पोर्टल पर उपलब्ध हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी किसी भी जानकारी या तकनीकी समस्या के समाधान के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 0612-2230099 नंबर जारी किया गया है. स्कूलों में शिक्षक नहीं कैसे होगी पढ़ाई इंटरमीडिएट में 90 फीसदी से अधिक सीटें पल्स टू स्कूलों में है. वर्तमान में गांवों में शिक्षकों की स्थिति को ठीक ठाक कहा जा सकता है, लेकिन शहर के विद्यालयों में किसी भी संकाय में पूर्ण शिक्षक नहीं है. यही कारण है कि अधिकांश विद्यार्थियों ने कोचिंग संस्थानों में ऑनलाइन या ऑफलाइन कोर्स के लिए अपना सीट सुरक्षित कर लिया है. कहते हैं डीईओ जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने कहा कि समिति के पोर्टल पर सीटों का ब्यौरा उपलब्ध है. विद्यार्थी नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version