भागलपुर टीएमबीयू में पीएचडी प्रवेश परीक्षा पैट 2025 में उतीर्ण छात्रों के दो दिन तक चले आंदोलन के बाद शुक्रवार से रिसर्च मेथडाेलाॅजी काेर्स में नामांकन शुरू हाे गया. परीक्षा विभाग ने संशाेधित मेरिट लिस्ट संबंधित पीजी विभागाें काे भेज दी है. संशाेधित मेरिट लिस्ट टीएमबीयू ने जांच के बाद तैयार की. अब जाे संशाेधित मेरिट लिस्ट बनी है, वह पूर्व में तैयार लिस्ट से अलग है. पीजी विभागाें ने जाे लिस्ट पूर्व में अपने स्तर से तैयार की थी, उसमें शामिल कुछ छात्र, विवि की जांच के बाद तैयार लिस्ट से बाहर हाे गए हैं. पूर्व की लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर जिन छात्राें ने लगाए थे, उन्हें उस सूची में विभागाें ने शामिल नहीं किया था, जबकि वह अर्हता रखते थे. अब जाे संशाेधित लिस्ट बनी है उसमें गलत ढंग से शामिल छात्राें काे बाहर कर अर्हता वाले छात्राें काे शामिल किया गया है. ऐसी ही एक लिस्ट एक प्रमुख पीजी विभाग की सामने आयी है. इस विभाग ने अपने स्तर से अप्रैल में जाे मेरिट लिस्ट तैयार की थी उसके स्ट्रीम एक में शामिल दाे छात्र और स्ट्रीम दाे में शामिल तीन छात्र, विवि से जारी सूची में शामिल नहीं किए गये हैं. इनकी जगह दूसरे छात्राें काे जगह दी गयी है. साथ ही दाे छात्राें की कैटेगरी भी बदली गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें