bhagalpur news. 2400 छात्र-छात्राओं ने 30 जून तक जमा नहीं किया शपथपत्र, तो होगी कार्रवाई

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से लोन लेकर पढ़ाई पूरी करने के बाद किस्तवार लोन चुकाना ही होगा.

By ATUL KUMAR | June 18, 2025 1:17 AM
feature

संजीव झा, भागलपुर बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से लोन लेकर पढ़ाई पूरी करने के बाद किस्तवार लोन चुकाना ही होगा. यह लोन लेते समय निर्धारित किये नियम में दर्ज है, लेकिन पढ़ाई पूरी करने के बाद बेरोजगार बैठे छात्रों को इस बात का शपथपत्र जमा करना पड़ता है. इससे उन्हें राहत मिल जाती है. ऐसे 2,400 छात्र भागलपुर जिले के हैं, जिन्हें 30 जून तक शपथपत्र जमा करना है. ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई होगी. लोन रिकवरी की तैयारी भी चल रही है.

अपने लॉग-इन से डाउनलोड करना होगा शपथपत्र

संबंधित छात्र-छात्राओं को अपने लॉग-इन से शपथपत्र डाउनलोड करना होगा. उस पर हस्ताक्षर कर कोर्ट के नॉन ज्यूडिशियल स्टांप के साथ निगम कार्यालय में जमा करना होगा. 30 जून तक शपथ पत्र जमा नहीं करनेवाले छात्रों पर वित्त निगम लोन रिकवरी की कार्रवाई शुरू कर देगा. इस बाबत निगम ने सभी छात्रों को नोटिस भेज दी है.

675 छात्रों पर हो चुका है केस, 632 लाइन में

निर्धारित समय में लोन नहीं चुकानेवाले 675 छात्रों पर अब तक सर्टिफिकेट केस दर्ज हो चुका है. इनमें 403 छात्रों को नीलामपत्र पदाधिकारी ने नोटिस भी जारी कर दिया है. वहीं 632 ऐसे छात्र हैं, जिनके खिलाफ केस दर्ज होना है. सूत्र बताते हैं कि केस की संख्या इतनी हो गयी है कि नये केस पिछले दो महीने से दर्ज ही नहीं हुए है.

– जागेश्वर प्रसाद, सहायक प्रबंधक, बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम, भागलपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version