= वर्ष 2020-21 में बैंक ने शुरू किया था यहां महिलाओं को लोन देना
= समाज उन्नति केंद्र एनजीओ ने दिलाया था लोन, दो एजेंट अमरेश और संजीत करता था वसूली
प्रतिनिधि, नवगछिया
केनरा बैंक में एनजीओ समाज उन्नति केंद्र का एजेंट ऋण वसूली का एक करोड़, 40 लाख, 62 हजार रुपये लेकर फरार हो गया है. यह जानकारी तब सामने आयी जब बैंक पहुंची समूह की महिलाओं ने जमकर हंगामा किया. महिलाओं का कहना था कि एनजीओ समाज उन्नति केंद्र में उनलोगों को केनरा बैंक के माध्यम से ऋण दिलाया जाता था. एक समूह में पांच से छह महिलाएं हैं. प्रत्येक महिला को एक से दो लाख रुपये तक बैंक से एनजीओ समाज उन्नति द्वारा ऋण दिलाया जाता था. एनजीओ के एजेंट समूह की महिलाओं से ऋण वसूली कर बैंक में जमा करता था. इस बीच ऋण वापस नहीं मिलने पर बैंक द्वारा समूह की महिलाओं को नोटिस किया गया. नोटिस मिलने के बाद महिलाओं ने बैंक आकर पता किया, तो बताया गया कि ऋण वसूली का रुपये जमा नहीं किया गया है. जबकि, महिलाओं का कहना था कि प्रत्येक माह एजेंट ऋण राशि वसूल कर ले जाता था.
बैंक से मिली जानकारी पर आक्रोशित हुईं महिलाएं
समूह के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का प्रभावित हो रहा सिविल स्कोर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश