भागलपुर एयरपोर्ट के रनवे की दिसंबर से होगी मरम्मत, सारण की एजेंसी को सौंपा गया काम

Airport in Bihar: काम दिसंबर में शुरू होगा. चार करोड़ की लागत से यह बनेगा. रनवे बनाने के लिए आरसीडी ने सारण की एजेंसी का चयन किया है. ठेकेदार को दो महीने में काम पूरा करना है.

By Ashish Jha | November 10, 2024 11:04 AM
an image

Airport in Bihar: भागलपुर. हवाई अड्डा के रन-वे और पहुंच पथ के निर्माण कार्य का टेंडर फाइनल हो गया है. काम दिसंबर में शुरू होगा. चार करोड़ की लागत से यह बनेगा. रनवे बनाने के लिए आरसीडी ने सारण की एजेंसी का चयन किया है. ठेकेदार को दो महीने में काम पूरा करना है. पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि रन-वे और पहुंच पथ के लिए सारण की कंपनी के नाम से वित्तीय बिड खुला है. मुख्यालय से पत्र आते ही ठेकेदार को वर्क आर्डर जारी किया जायेगा.

महज 3,600 फुट लंबा है रनवे

भागलपुर स्थित हवाई अड्डा के रनवे की लंबाई 3,600 फीट व चौडाई 100 फीट है. पूर्व में वर्ष 1977 में इसी हवाई अड्डा से कलिंगा एयरवेज द्वारा भागलपुर जिला से छोटे हवाई जहाज का परिचालन कराया जा चुका है. लेकिन अपरिहार्य कारणवश उक्त सेवा अस्थायी रूप से स्थगित की गयी थी. वर्तमान समय में रनवे पर जहां हवाई जहाज को दौड़ना चाहिए था, वहां लोग वाहन चलाते हैं. यह पशुओं के लिए चारागाह बना हुआ है. लोग टहलने के लिए हवाई अड्डा को पार्क के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं. पांच वर्ष पहले स्काइ फिशर एयरवेज लिमिटेड की ओर से जब तय हो गया था कि हवाई सेवा शुरू की जायेगी, तो पुलिस बलों को हवाई अड्डा की सुरक्षा में लगाया गया था. कुछ दिनों तक लोगों के प्रवेश पर तब रोक लगी थी. लेकिन बाद में स्थिति जस की तस हो गयी.

एयर टैक्सी सुविधा के लिए लिखा था पत्र

जिले में एयरलाइन सर्विस व एयर टैक्सी सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर जिलाधिकारी ने इस वर्ष मार्च में मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र भेजा था. यह बताया गया था भागलपुर जिला एक बहुत पुराना व बड़ा वाणिज्यिक केंद्र के साथ-साथ पर्यटन के दृष्टिकोण से विविधताओं से भरा रहा है. यहां काफी संख्या में पर्यटक आते रहते हैं. हवाई अड्डा भागलपुर से वर्तमान में कोलकाता, पटना व दिल्ली के लिए हवाई सेवा जोड़ने की जरूरत है. पत्र भेजने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है.

अब करोड़ों खर्च, पर सेवा नहीं मिली

हवाई अड्डा को संवारने में कोई कसर नहीं छोड़ा गया है, लेकिन हवाई सेवा भागलपुर से शुरू नहीं हो सकी है. पहले भवन निर्माण विभाग ने इस पर खूब खर्च किया. इसके बाद बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड ने खर्च करने आगे आया. वर्तमान में स्मार्ट सिटी खर्च कर रहा है. अब पथ निर्माण विभाग इसको संवारने की तैयारी कर रहा है. दिसंबर से हवाई अड्डा में रनवे का निर्माण कराया जायेगा.

किस विभाग से कितनी राशि खर्च की है

भवन निर्माण विभाग : 1.33 करोड़ रुपये
बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड : 34 लाख रुपये (लाउंज)
बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड : 98 लाख (चहारदीवारी)
भवन निर्माण विभाग : 98 लाख रुपये (रनवे व अप्रोच रोड)
स्मार्ट सिटी कंपनी : 14.10 करोड़

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version