यहां बनेगा दो-दो एयरपोर्ट…
दरअसल, उपमुख्यमंत्री की माने तो, बक्सर से भागलपुर और हल्दिया से अजगैबीनाथ धाम तक एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य प्रगति पर है. इसके पूरा होने पर पटना और कोलकाता तक की यात्रा सिर्फ पांच घंटे में ही पूरी की जा सकेगी. इसके अलावा जिले में रेलवे कनेक्टिविटी को भी मजबूत बनाया जा रहा है. वहीं, भागलपुर में बनने वाले दो-दो एयरपोर्ट को लेकर कहा गया कि, पुराने वाले हवाई अड्डे से छोटे विमानों की उड़ानें होंगी, तो वहीं नया वाला हवाई अड्डा कृषि उत्पादों जैसे कि, केला, मक्का, आम, धान और सब्जियों को देश-विदेश के बाजारों तक पहुंचाने में मदद करेगा.
किसानों को मिलेगी बड़ी मदद
इस तरह से सरकार की यह योजना भागलपुर में लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. इससे यात्रियों को तो सहूलियत मिलेगी ही लेकिन, साथ में किसानों को भी बड़ी मदद मिलने की बात कही गई. किसानों की आमदनी में इजाफा होने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही कई अन्य विकास कार्यों की भी चर्चा उपमुख्यमंत्री की ओर से की गई. बताया गया कि, विक्रमशिला पुल से चंपा नदी तक गंगा किनारे सीढ़ियों का निर्माण कराया जाएगा, जहां गंगा जल हमेशा उपलब्ध रहेगा. इसके साथ ही पीएम मोदी जल्द ही भागलपुर आकर विक्रमशिला विश्वविद्यालय की सौगात भी देंगे.
Also read: Bhagalpur News: भागलपुर के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, झारखंड-बंगाल के लिए चालू होगी सीधी बस सेवा