Bhagalpur news हरदेवचक गांव में अखंड कीर्तन शुरू

हरदेवचक गांव में हर साल की भांति इस साल भी नौ दिवसीय मां काली चंडी पाठ का आयोजन चल रहा है. आज आठ पूजा हैं. कल आखिरी दिन पूर्णाहुति के साथ विधिवत मां काली चंडी पाठ समाप्त होगा. आज से अखंड हरीकीर्तन शुरू हुआ

By JITENDRA TOMAR | June 4, 2025 12:26 AM
feature

पीरपैंती प्रखंड के हरदेवचक गांव में हर साल की भांति इस साल भी नौ दिवसीय मां काली चंडी पाठ का आयोजन चल रहा है. आज आठ पूजा हैं. कल आखिरी दिन पूर्णाहुति के साथ विधिवत मां काली चंडी पाठ समाप्त होगा. आज से अखंड हरीकीर्तन शुरू हुआ, जो कल 24 घंटा पूरा होने पर समाप्त होगा. गांव के बीच में पौराणिक मंदिर है. पूजा में मुख्य यजमान गंगा राय तथा पुजारी अजय पंडित हैं तथा कार्यक्रम सफल बनाने में हरदेवचक काली पूजा समिति के सुरेश मंडल, धर्मेंद्र कुमार, मिथिलेश, रमेश ठाकुर, नरेश ठाकुर, विकास सिंह राठौर, विक्रम मंडल, विक्की कुमार, कुलीश ठाकुर लगे हुए हैं. भाजपा नेता ने लगाया एसडीपीओ 2 पर बदसलूकी का आरोप पिछले दिनों अपहरण के एक मामले में एसडीपीओ 2 अर्जुन कुमार गुप्ता के नेतृत्व में छापेमारी करने पीरपैंती पुलिस झामर के मिलन सिंह के यहां पहुंची थी. छापेमारी में मिलन सिंह ने पीरपैंती पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये हैं. मिलन सिंह ने बताया कि भाई के साथ जमीन के बंटवारे का टाइटल शूट चल रहा है. मेरे भाई की मिलीभगत से एसडीपीओ 2 ने मेरे घर में घुसकर मेरी पत्नी और बेटी से बदसलूकी की. मुझे मार कर चश्मा फोड़ दिया और नाक से खून निकाल दिया. जब पत्नी ने विरोध किया कि बिना महिला पुलिस के क्यों आये, तो महिला पुलिस को बुला लिया. पीरपैंती के साथ ईशीपुर पुलिस और उत्पाद विभाग की पुलिस के साथ सभी सामान को छीट दिया. गोदरेज तोड़ने का प्रयास किया. इस संबंध में डीजीपी, आइजी और भागलपुर एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की.बड़ा पुत्र को जेल भेजने का प्रयास किया. कोर्ट ने तत्काल बेल दे दिया. एसडीपीओ 2 अर्जुन कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने एफआइआर दर्ज होने के तुरंत बाद कार्रवाई की. क्योंकि अवैध हथियार दिखाकर हस्ताक्षर कराने की बात कही गयी थी. पुलिस के जाने के बाद मिलन सिंह, दो बेटे, पत्नी पुलिस का विरोध कर भाग खड़े हुए. पुलिस महिला पुलिस के साथ अंदर घुसी, तो हथियार नहीं मिला. एक बेटे को गिरफ्तार किया गया. पुलिस पर लगाया आरोप झूठा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version