मायागंज अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) के अधीक्षक डॉ अविलेश कुमार ने बुधवार को सभी विभाग के अध्यक्षों के साथ बैठक कर मरीजों को मिल रही सुविधाओं की समीक्षा की. सबसे पहले अस्पताल के संचालन के लिए विधि व्यवस्था की पूरी जानकारी ली गयी. अधीक्षक ने कहा कि सभी डॉक्टर ऑन ड्यूटी पर रहें. वहीं नर्सिंग स्टाफ अपनी ड्यूटी के हैंडओवर व टेकओवर की प्रक्रिया ठीक तरीके से करें. वहीं आवश्यकता के अनुसार अस्पताल में कितने सुरक्षाकर्मी, ट्रॉली मैन समेत अन्य तरह के मैनपावर चाहिए, इसकी भी जानकारी सभी विभागों से ली गयी. विभागाध्यक्षों से अपने विभाग की जरूरतों की सूची तैयार करने को कहा गया. विभागों की हमेशा मांग रहती है कि हमारे पास स्टाफ की कमी रहती है. वहीं निजी पैथोलैब सेंट पायस को 24 घंटा ऑपरेट करने का निर्देश दिया गया. वहीं भवन की मरम्मत के लिए पटना मुख्यालय को पत्राचार करने की बात कही गयी. बैठक के दौरान सफाई व सुरक्षा समेत अन्य तरह की एजेंसी को बुलाकर अपना काम बेहतर तरीके से करने को कहा गया. अगली बैठक में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल से संबंधित समीक्षा होगी. बैठक में मेडिकिल कॉलेज के प्राचार्य डॉ हेमशंकर शर्मा व अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता समेत अन्य चिकित्सक थे.
संबंधित खबर
और खबरें