Bhagalpur News: प्रभु जगन्नाथ के रथ का स्पर्श से खत्म हो जाते हैं सभी पाप

जगन्नाथ स्वामी मंदिर से निकली गयी भव्य रथयात्रा

By SANJIV KUMAR | July 6, 2025 1:25 AM
an image

= जगन्नाथ स्वामी मंदिर से निकली गयी भव्य रथयात्रा

प्रतिनिधि, कहलगांव

कहलगांव- मारवाड़ी टोला स्थित जगन्नाथ स्वामी मंदिर से निकाली गयी. भव्य जगन्नाथ रथ यात्रा, जो शहर के विभिन्न जगहों का भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर आकर संपन्न हुई. रथ यात्रा में भारी संख्या में पुरुष और महिला श्रद्धालु शामिल थे, जो हरि नाम कीर्तन करते हुए रथ यात्रा के साथ चल रहे थे. इस अवसर पर मंदिर में भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया, जहां उपस्थित लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. मान्यता है कि प्रत्येक वर्ष आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि को भगवान जगन्नाथ का रथ यात्रा निकाली जाती है. वहीं कुछ धार्मिक स्थलों में द्वितीय से दसवीं तिथि के बीच रथ यात्रा निकालने की परंपरा भी कायम है. बताया जाता है कि जो मनुष्य प्रभु जगन्नाथ के रथ का स्पर्श कर लेता है या उसको खींचता है उसके सभी पाप स्वत: नष्ट हो जाते हैं. इस दौरान भारी संख्या में शामिल श्रद्धालु रथ के रस्सी को खींचकर इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने .
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version