दहेज में पांच लाख रुपये नहीं देने पर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगा नवगछिया थाना के श्रीपुर के मनीकांत सिंह की पुत्री अंजली कुमारी ने नवगछिया महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी है. पीड़िता ने कहा कि मेरी शादी 27 मार्च 24 को शिमरा के मुनीलाल शर्मा के पुत्र अभिषेक कुमार से हुई थी. मेरे पिता गरीब है. मजदूरी कर गुजर बसर करते है. मेरे पिता दहेज देने में सक्षम नहीं है. पति अभिषेक कुमार, ससुर मुनीलाल शर्मा, सास किरण देवी दहेज में रुपये नहीं देने पर मारपीट कर हाथ तोड़ दिया. मेरा सारा जेवर ससुरालवालों ने ले लिया है.
संबंधित खबर
और खबरें