bhagalpur news. मारपीट और छिनतई का आरोप

बांका निवासी कपड़ा विक्रेता कमल किशोर के साथ हुई मारपीट मामले में उसकी पत्नी रीतू देवी ने बरारी पुलिस के समक्ष अपना फर्द बयान दिया है.

By ATUL KUMAR | June 19, 2025 1:08 AM
feature

बांका निवासी कपड़ा विक्रेता कमल किशोर के साथ हुई मारपीट मामले में उसकी पत्नी रीतू देवी ने बरारी पुलिस के समक्ष अपना फर्द बयान दिया है. जिसमें कहा कि अपराधियों ने उसके पति को चाकू से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और उसके पैसे और सोने की अंगूठी भी छिन ली. घटना 16 जून की है. घायल कमल किशोर जेएलएनएमसीएच में इलाजरत हैं.

युवक की संदेहास्पद मौत मामले में सास, साला और पत्नी पर केस दर्ज

रेकाबगंज निवासी रवि कुमार की संदेहास्पद मौत मामले में मृतक की मां मीना देवी के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. जिसमें रवि की पत्नी सबीना, साला सुफीर और सास को नामजद किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है. मामले में पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है, तो दूसरी तरफ पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर कांड की सच्चाई जानने का प्रयास कर रही है. पुलिस ने कांड से संबंधित लोगों से पूछताछ भी की है.

टेंट हाउस का सामान धोखे से बेचने का आरोप

भीखनपुर मोहल्ला के गुमटी नंबर तीन निवासी टेंट हाउस के संचालक राजेश कुमार ने मोजाहिदपुर मौलानाचक में रहने वाले मो अली उर्फ राजा के विरुद्ध टेंट हाउस का सामान धोखे से लेकर जाने और बेचने का आरोप लगाते हुए तिलकामांझी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.

वृद्ध के साथ मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

जगदीशपुर के नया टोला निवासी ऋषि यादव ने अपने पड़ोसियों पर पिता शंभु यादव के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. ऋषि यादव का कहना है कि घटना नौ मई की है. इस घटना में उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गये थे. उनका इलाज जेएलएनएमसीएच में कराया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version