भागलपुर टीएमबीयू में अंग्रेजी विषय के लिए अतिथि शिक्षक पद के अनुसूचित जाति के एक अभ्यर्थी नकछेदी राम ने विवि प्रशासन पर योग्यता को नजरअंदाज कर शिक्षकों की बहाली करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर कुलाधिपति लिखित शिकायत कर जांच कराने की मांग की है. उन्होंने कुलाधिपति को भेजे आवेदन में कहा है कि कुल 24 रिक्तियों में पुरुष अनुसूचित जाति अभ्यर्थी के लिए तीन पद था. मेरा एपीआइ स्कोर सबसे अधिक 51 था. इस आधार पर साक्षात्कार के लिए भी बुलाया गया था. आरोप लगाया कि अनुसूचित जाति वर्ग में एक महिला अभ्यर्थी को नियुक्त किया गया है. उन्होंने नियुक्ति को रद्द कर पुन: नये सिरे से बहाली करने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें