bhagalpur news. पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप

दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया.

By KALI KINKER MISHRA | June 20, 2025 11:49 PM
an image

सजौर के रामपुरडीह निवासी स्व. विनय मिश्रा की पुत्री अनामिका ने अपने पति पूर्णिया जिले के धमदाहा थाने के कुवारी गांव निवासी विवेकानंद झा और ससुराल वालों के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. महिला ने पुलिस को बताया है कि उसकी शादी 24 नवंबर 2019 को हुई थी. पति नोयडा में प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं. शादी के बाद वह भी पति के साथ नोयडा गयी. इस दौरान उसने एक बच्चे को भी जन्म दिया. वर्ष 2020 तक सबकुछ ठीक चल रहा था. इसी दौरान वह अपने ससुराल गयी तो वहां पर दहेज के रूप में दस कट्ठा जमीन, साढ़े पांच लाख रुपये और एक मोटरसाइकिल पति समेत ससुरालवालों द्वारा मांगा जाने लगा. उसके पिता दहेज देने में असमर्थ थे. महिला का कहना है कि इसके बाद वह फिर पति के साथ नोयडा गयी तो वहां उसे पता चला कि एक शादी शुदा महिला के साथ उसके पति का अवैध संबंध है. विरोध करने पर उससे मारपीट की गयी. इसके बाद वह अपने ससुराल कुवारी गांव चली गयी. यहां उसे तरह तरह से प्रताड़ित किया जाता था. इसी माह आठ जून को उसका भाई विदागरी कराने पहुंचा तो उसके ससुराल वालों ने आठ से दस की संख्या में असामाजिक तत्वों को बुला कर उसके साथ मारपीट की. इस क्रम में 112 नंबर की पुलिस को बुलाने के बाद पुलिस हस्तक्षेप से उसकी विदागरी की गयी. उसके सारे कपड़े, जेवर रख लिये गये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version