समवेत, रोबो सेपियंस एवं संस्कृति के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को शहर के एक होटल सभागार में पंख के लाॅन्चिंग के दूसरे दिन गुरुवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला के प्रशिक्षक के तौर पर रोबो सेपियंस, यूएस टीम के ईशान, प्रतेक, सात्विक और आदित्य ने प्रशिक्षु बच्चियों को कंप्यूटर बेसिक की जानकारी दी. उनके सम्मान में दूसरे सत्र में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. विधिवत उद्घाटन तपोवर्धन प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के जेता सिंह, शिक्षाविद अंशु सिंह, जैन सिद्ध क्षेत्र के मंत्री सुनील जैन, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ललन कुमार, सितार गुरु प्रवीर, बाल अधिकार विशेषज्ञ सुनील झा, प्रभा झा, अल्पा पटेल तथा समवेत के निदेशक विक्रम और सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से किया. सांस्कृतिक संध्या में अमेरिका और भारत के बीच संस्कृति और अभिव्यक्ति के आदान-प्रदान का नजारा दिखा. शुरुआत सितार गुरु प्रवीर एवं किलकारी भागलपुर के बच्चों के सितार वादन से हुई. संस्था संस्कृति के माध्यम से अमेरिका में भारतीय सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का काम कर रहीं प्रभा झा एवं अल्पा भट्टाचार्य ने संयुक्त रूप से कथक प्रस्तुत किया. नन्ही कलाकार काव्या ने भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी. नंदलाल एवं प्रेरणा केंद्र के बाल कलाकारों ने जनगीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में शिखा एमजे, डॉ रूचि श्री, आशीष दास, डॉ शाहीन अनीस, सुनील मंडल, नूतन कुमारी, राहुल, सत्यम मिश्रा, करुणा सिंह, पिंटू, नमन, अनुष्का मिश्रा, कृष्णा, मोहन, ईशु आदि उपस्थित थे. संचालन समवेत की वर्षा ऋतु ने किया. शुक्रवार को तीसरे और अंतिम दिन भी प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा.
संबंधित खबर
और खबरें