Bhagalpur news एसके इलेवन को हरा कर आम्रपाली इलेवन बनी विजेता

इंदिरा आवास कॉलोनी सलेमपुर सैनी के खेल मैदान पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के सीजन वन का फाइनल मुकाबला गुरुवार को आम्रपाली इलेवन कहलगांव और एसके इलेवन के बीच खेला गया.

By JITENDRA TOMAR | April 24, 2025 11:46 PM
feature

कहलगांव इंदिरा आवास कॉलोनी सलेमपुर सैनी के खेल मैदान पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के सीजन वन का फाइनल मुकाबला गुरुवार को आम्रपाली इलेवन कहलगांव और एसके इलेवन के बीच खेला गया. टॉस जीतकर आम्रपाली इलेवन के कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. एसके इलेवन ने सभी विकेट खोकर 175 रन बनायी और अम्रपाली इलेवन को जीत के लिए 176 रनों का लक्ष्य दिया. आम्रपाली इलेवन ने 11 ओवर में ही मैच को जीत लिया. आम्रपाली इलेवन के अंकित यादव को मैन ऑफ द मैच दिया गया. पूरे टूर्नामेंट में बेहतर खेलने वाले खिलाड़ी एसके इलेवन के मो अरबाज़ को प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट दिया गया. कमेंट्री कृष्णा सिंह, निर्णायक गोविंद और लक्ष्मण थे. स्कोरर संजीव कुमार पासवान व बादल थे. फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि एनटीपीसी के सीनियर मैनेजर केके सिंह, आदित्य कुमार मौजूद थे.

हत्याकांड का स्थाई वारंटी गिरफ्तार

बिहपुर झंडापुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के मड़वा गांव से हत्याकांड के स्थाई वारंटी को बुधवार की देर रात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी मड़वा गांव का शंभू चौधरी हैं. उसे गुरुवार को न्यायिक हिरासत में प्रस्तुत किया गया.

हत्या के प्रयास का आरोपित गिरफ्तार

ज्ञानीदास टोला में पांच करोड़ से कटाव निरोधी कार्य शुरू

गोपालपुर रंगरा चौक प्रखंड के ज्ञानीदास टोला में जल संसाधन विभाग बिहार सरकार की ओर से लगभग पांच करोड़ रुपये से क्षतिग्रस्त भाग के जीर्णोद्धार का कार्य वीरपुर के ठेकेदार जयप्रकाश साह शुक्रवार से शुरू करेगा. पिछले वर्ष बोल्डर क्रेटिंग का कार्य कई जगह ध्वस्त हो गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version