bhagalpur news. महज एक प्लास्टिक का डब्बा चोरी होने के विवाद में वृद्ध किसान को मार दी गोली

रंगरा थाना क्षेत्र के कोसकीपुर गांव में गोली लगने से घायल वृद्ध मुक्ति साह की इलाज के क्रम में मौत हो गयी है.

By NISHI RANJAN THAKUR | June 16, 2025 11:08 PM
an image

रंगरा थाना क्षेत्र के कोसकीपुर गांव में गोली लगने से घायल वृद्ध मुक्ति साह की इलाज के क्रम में मौत हो गयी है. घटना के बाद वृद्ध को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भर्ती कराया गया था. वहां इलाज के क्रम में वृद्ध की मौत हो गयी. सोमवार को मायागंज स्थित बरारी कैंप थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. कोसकीपुर दियारा में ही रहने वाले दहियार शेखर यादव पर वृद्ध को गोली मारने का आरोप लगाया गया है. परिजनों ने बताया कि शनिवार को शेखर यादव का दूध रखने वाला प्लास्टिक का डब्बा चोरी हो गया था. शेखर यादव को लगता था कि उसके दूध के डब्बे की चोरी मुक्ति साह ने की है. इस कारण रविवार को दिन में मुक्ति साह के साथ शेखर का विवाद हुआ था. परिजनों ने बताया कि रात्रि में 10.45 बजे शेखर ने वृद्ध को गोली मार दी. गोली पीठ पर लगी. गोली लगने के बाद वृद्ध अपने खेत से पैदल ही अपने घर पर आ गये और परिजनों को पूरी बतायी. परिजन मुक्ति साह को इलाज के लिए कुर्सेला पीएचसी ले गये, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज रेफर कर दिया गया. इलाज के क्रम में मुक्ति साह की रात्रि दो बजे मृत्यु हो गयी. परिजनों ने बताया कि आरोपित शेखर यादव भरकुंडा गांव का रहने वाला है. जब से वह कोसकीपुर दियारा में रह रहा है तब से वहां लोगों को डराता-धमकाता है. परिजनों ने बताया कि खेत में इन दिनों मकई सुखाने का काम चल रहा है इसलिए मुक्ति साह खेत पर ही रहते थे. वहीं पर पशुपालन भी करते थे. मृतक के तीन पुत्रों राजेश साह, अमन कुमार, बादल कुमार, पत्नी हीरा देवी का रो-रो कर बुरा हाल था. पुलिस ने मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली है. मामले की प्राथमिकी रंगरा थाने में दर्ज कर ली गयी है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version