Bihar News: हादसा या हत्या? भागलपुर के नर्सिंग होम में ही पोती का जन्मदिन मनाया, सुबह बिल्डिंग से गिरी मिली लाश

Bihar News: भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी नर्सिंग होम की छत से गिरने से 70 वर्षीय वृद्ध महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वह रात में अपनी पोती का जन्मदिन मनाकर नर्सिंग होम में ही सोई थी. सुबह लाश मिलने से सनसनी फैल गई.

By Abhinandan Pandey | March 28, 2025 1:24 PM
an image

Bihar News: बिहार के भागलपुर जिले के तिलकामांझी थाना क्षेत्र के हटिया रोड स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम की छत से गिरने से वृद्धा की मौत हो गयी. मृतका नवगछिया के साहू परबत्ता स्थित बहतरा गांव की रहने वाली 70 वर्षीय बुचिया देवी है. जिनके पति पोपली सहनी की मौत कुछ साल हो गयी थी. बुचिया देवी को उसकी समधन तारा देवी इलाज कराने के लिए भागलपुर लेकर आयी थी. जहां एक निजी नर्सिंग होम में महिला को दिखाया था.

डॉक्टर ने मानसिक विकृति होने और अन्य बीमारी होने के संदेह पर उन्हें मायागंज अस्पताल में दिखाने को कहा. देर रात बुचिया देवी और उनकी समधन के साथ उसी नर्सिंग होम में रुक गयी. जहां गुरुवार सुबह नर्सिंग होम से सटे एक मकान के छत पर मृतका शव लहूलुहान स्थिति में पड़ा हुआ पाया गया. घटना की जानकारी पाकर तिलकामांझी पुलिस मौके पर पहुंची. जहां एफएसएल टीम को भी बुलाया गया. शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बेंगलुरु में रहता है मृतका का बेटा

मृतका की समधन तारा देवी ने बताया कि बुचिया देवी की दो बेटी और एक बेटा है. दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है. जबकि बुचिया देवी के बेटे बिजल सहनी अपने परिवार को लेकर बेंगलुरु में रहता है. तारा देवी ने बताया कि वे लोग देर शाम ही वापस नवगछिया जाने के लिए निकली थी. पुल पर जाम होने की वजह से वह वापस नर्सिंग होम लौट गयी. जहां अस्पताल में जान पहचान के कर्मियों को कह कर रात में दोनों वही रुक गयी.

नर्सिंग होम में ही पोती का मनाया जन्मदिन

मृतका की समधन ने बताया कि उस रात उन लोगों ने नतनी का जन्मदिन मनाया और केक भी काटा. इसके बाद सभी सोने चले गये. तड़के सुबह तीन बजे जब उनकी नींद खुली तो देखा कि बुचिया देवी और उनकी नतनी सोयी थी. इसके बाद 6 बजे सुबह नींद खुलने पर वह वहां नहीं थी. खोजबीन करने पर पाया कि बुचिया देवी लहूलुहान स्थिति में नर्सिंग होम के उतरी तल पर खुली खिड़की के नीचे दूसरे मकान की छत पर गिरी हुई है.

जब तक अस्पताल पहुंची उसकी मौत हो चुकी थी. बुचिया देवी छत से गिरी, या जान बूझकर उसने छलांग लगाया या फिर किसी ने उसे धकेल दिया इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. नर्सिंग होम के उपरी तल पर किसी प्रकार का कैमरा भी नहीं लगा हुआ है.

Also Read: सरकारी नौकरी मिलते ही BPSC शिक्षिका का बदला दिल, पति और दो बच्चे को छोड़ नाबालिग प्रेमी संग हुई फरार

डॉक्टर ने क्या कहा?

डॉक्टर का कहना है कि महिला मानसिक रूप से बीमार थी. तत्काल उसे दर्द की दवा दी गई थी और अगले दिन मायागंज अस्पताल में इलाज कराने के लिए कहा था. उन्हें यह भी जानकारी नहीं थी कि वे दोनों अस्पताल में ही रुके हैं. सुबह करीब 6 बजे उन्हें फोन पर घटना की जानकारी मिली. जिसके बाद उन्होंने ही फोन कर तिलकामांझी पुलिस और डायल 112 को बुलाया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version