bhagalpur news. शतरंज प्रतियोगिता : आनंद, आकृति व तुषार बने चैंपियन

जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में खरमनचक में आयोजित शतरंज कैंप में सोमवार को एक दिवसीय सीनियर, वूमेंस व अंडर-11 शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गयी.

By ATUL KUMAR | May 21, 2025 1:01 AM
feature

भागलपुर जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में खरमनचक में आयोजित शतरंज कैंप में सोमवार को एक दिवसीय सीनियर, वूमेंस व अंडर-11 शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिला के कई प्रखंडों के प्रतिभागियों सहित आठ अंतर राष्ट्रीय प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में छह चक्र में मुकाबला हुआ. सीनियर कैटेगरी में आनंद शेखर ने पांच अंक अर्जित कर खिताब पर कब्जा जमाया. वहीं, बकल्स के आधार पर अंकुश कुमार व सुधाकांत दास द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. मुख्य निर्णायक सीनियर नेशनल आर्बिटर अंकित कुमार मिश्रा ने बताया कि वूमेंस कैटेगरी में आकृति तिवारी चैंपियन बनी. द्वितीय व तृतीय स्थान पर सुमन साक्षी व रिमी रही. अंडर-11 के विजेता तुषार कुमार रहे. जबकि द्वितीय व तृतीय स्थान पर बालाजी देव अंशुमन व आरव हरलालका रहे. जबकि इमर्जिंग प्लेयर का पुरस्कार अभिजीत कुमार को दिया गया. उन्होंने छह में से चार अंक अर्जित किया. बताया कि प्रतियोगिता के आधार पर 24 से 28 मई तक पटना में आयोजित वूमेंस राजकीय चयन प्रतियोगिता में आकृति तिवारी भागलपुर का प्रतिनिधित्व करेंगी. एक से छह जून तक शेखपुरा में आयोजित सीनियर राजकीय चयन प्रतियोगिता में आनंद शेखर सीनियर कैटेगरी में भागलपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे. जबकि नौ से 14 जून बेगूसराय में राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता में अंडर-11 भागलपुर का प्रतिनिधित्व तुषार कुमार करेंगे. जिला संघ के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह, प्रतियोगिता निर्देशक अमित कुमार झा, डॉ पम्मी राय, मनोज प्रभाकर, अरुण कुमार पाठक ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. मौके पर कुणाल कुमार राय, अंकित कुमार मिश्रा, गगन कुमार, सागर चंद्रवंशी आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version