bhagaipur news. वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव चुने गये आनंद राजहंस

राष्ट्रीय वॉलीबॉल संघ के संयुक्त सचिव चुने गये आनंद राजहंस.

By KALI KINKER MISHRA | June 7, 2025 10:35 PM
an image

भागलपुर जिला वॉलीबॉल संघ व बिहार वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष आनंद राजहंस शनिवार को वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के चुनाव में ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर निर्वाचित किये गये. चुनाव दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हुआ. वॉलीबॉल फेडरेशन की नयी टीम के अध्यक्ष वीरेंद्र कुंवर, सेक्रेटरी जनरल रामानंद चौधरी, कोषाध्यक्ष हरि सिंह चौहान निर्वाचित हुए. हालांकि, आनंद राजहंस ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा था, लेकिन मतदान के पहले ही वह पीछे हट गये थे. बिहार वॉलीबॉल संघ के सचिव रामाशीष प्रसाद सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह बिहार के लिए गौरव की बात है. बिहार वॉलीबॉल संघ के इवेंट सचिव अजय राय, कोचिंग सचिव नील कमल राय, उपाध्यक्ष निखिल सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि यह वॉलीबॉल खेल और खिलाड़ियों की जीत है. एक लंबे अंतराल के बाद वॉलीबॉल खिलाड़ी फिर से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी चमक बिखेरेंगे. बधाई देते हुए रेफरी बोर्ड के राजेश सिंह, संयुक्त सचिव अनिल डॉन, संतोष कुमार, संदीप कुमार, अखिल राय, निलेश कुमार, प्रदीप कुमार समेत विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों ने कहा कि आनेवाले दिनों में आनंद राजहंस के नेतृत्व में बिहार के खिलाड़ी भी इंटरनेशनल लेवल पर अपना जलवा दिखायेंगे. नव निर्वाचित वॉलीबॉल फेडरेशन के सभी पदाधिकारियों को वॉलीबॉल फेडरेशन के पूर्व महासचिव रामावतार सिंह जाखड़, शेखर बोस, अनिल चौधरी समेत अन्य सदस्यों ने बधाई दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version