Bhagalpur news माता-पिता की पुण्यस्मृति पर सत्संग कराने से पितर होते हैं प्रसन्न

वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने अपने माता-पिता स्व सरस्वती गुप्ता व स्व धनेश्वर प्रसाद गुप्ता की तृतीय पुण्यस्मृति संतमत सत्संग कराया.

By JITENDRA TOMAR | May 9, 2025 1:32 AM
feature

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के रंगराचौक प्रखंड के सधुआ ग्राम के गुप्ता विवाह भवन में वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने अपने माता-पिता स्व सरस्वती गुप्ता व स्व धनेश्वर प्रसाद गुप्ता की तृतीय पुण्यस्मृति में महर्षि मेंहीं भागवत धाम शेरमारी, पीरपैंती के संस्थापक आचार्य स्वामी भागवतानन्द जी महाराज के मुख्य आतिथ्य में संतमत सत्संग कराया. मुख्य प्रवक्ता आचार्य स्वामी भागवतानंद जी महाराज ने कहा कि माता-पिता की पुण्यस्मृति पर सत्संग करने से पितर प्रसन्न होते हैं. वंश को सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. उन्होंने स्वरचित भजन मेंहीं बाबा लिहले जनमवां हो बाबू बबूजन अंगनवां गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. संस्कृताचार्य डॉ शिवनाथ रविदास उर्फ चहकनाथ भागलपुरी ने कहा कि एक मनुष्य में ही मुक्ति का द्वार है, बाकी किसी शरीर में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है, यहां तक कि देवताओं में भी नहीं है. सेवक ब्रह्मचारी हरीश बाबा ने भी अपनी प्रस्तुति दी. आयोजकों में वीरेंद्र गुप्ता, बबिता गुप्ता, नैन्सी गुप्ता, राहुल गुप्ता और नैनी गुप्ता ने अभ्यागतों का काफी सेवा-सत्कार किया. मौके पर संतोष बाबा, महेंद्र दास, सुभाष दास, सुबोध यादव सहित सैकड़ों श्रद्धालु भाई-बंधु, माताएं-बहनें उपस्थित थी. श्रद्धालुओं में प्रसाद व भंडारे का वितरण किया गया.

सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने मचाया धमाल

गोपालपुर तिरासी गांव में यज्ञोपवीत के शुभ अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में नामचीन कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर धमाल मचा दिया. चर्चित भजन गायिका स्वाति मिश्रा ने निमिया की डाली मैय्या के भजन से भक्ति का माहौल बना दिया . श्रोताओं की फरमाइश पर राम आयेंगे तो अंगना बुहारूंगी जैसे भजन गाकर ग्रामीणों को मंत्र मुग्ध कर दिया. भाजपा सांसद सह सुप्रसिद्ध भोजपुरी गायक अभिनेता मनोज तिरासी ने बुधवार की देर रात को संतोष सुमन के यहां आयोजित उपनयन कार्यक्रम के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित होकर एक से बढ़ कर एक भोजपुरी भजन गा कर लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version