भागलपुर टीएमबीयू में 25 अप्रैल को होने वाले दीक्षांत समारोह को लेकर 5117 छात्र-छात्राओं को अंग वस्त्र, पगड़ी व आइकार्ड मिलने में परेशानी का सामना करना पड़ा. सभी पीजी विभागों व टीएनबी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, एसएम कॉलेज, बीएन कॉलेज व लॉ कॉलेज के काउंटर से छात्र-छात्राओं को सामग्री मिलना था, लेकिन सभी जगहों पर काफी देरी से पहुंचा. बताया जा रहा है कि दोपहर में दो से लेकर तीन बजे तक सामग्री पहुंचा. इसे लेकर उन केंद्रों पर छात्र-छात्राओं के बीच अफरातफरी का माहौल मचा रहा है. जबकि एक दिन पहले विवि से सामग्री वितरण के लिए अधिसूचना जारी की गयी थी. इसमें बुधवार व गुरुवार वितरण करने की बात कही गयी थी. बताया जा रहा है कि सामग्री बुधवार को दिन में करीब 11.30 बजे बाहर से पहुंचा. उसे टीएनबी कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग से सभी जगहों पर वितरण किया जाना था. देरी से आने पर समय से नहीं किया जा सका.
संबंधित खबर
और खबरें