Bhagalpur news प्रभारी प्राचार्य के स्थानांतरण से रोष

सुलतानगंज मुरारका कॉलेज सुलतानगंज के प्रभारी प्राचार्य डॉ अमरकांत सिंह का पीजी इतिहास विभाग भागलपुर स्थानांतरण को लेकर अखिल भारतीय अंगिका साहित्य कला मंच के प्रदेश महासचिव सुधीर कुमार प्रोग्रामर ने रोष व्यक्त किया है.

By JITENDRA TOMAR | May 29, 2025 12:23 AM
feature

सुलतानगंज मुरारका कॉलेज सुलतानगंज के प्रभारी प्राचार्य डॉ अमरकांत सिंह का पीजी इतिहास विभाग भागलपुर स्थानांतरण को लेकर अखिल भारतीय अंगिका साहित्य कला मंच के प्रदेश महासचिव सुधीर कुमार प्रोग्रामर ने रोष व्यक्त किया है. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने बताया कि प्रभारी प्राचार्य कॉलेज का सौंदर्यीकरण करते हुए अव्यवस्थित व्यवस्था को व्यवस्थित किया था. छात्र-शिक्षक और अभिभावकों में समन्वय बेहतरीन किया था. शिक्षकों की कमी दूर करने की मांग कुलपति से करते रहे. अंगिका भाषा की पढ़ाई आरंभ कराने को लेकर पहल किया था. रिक्ति के आधार पर बहुत जल्द स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति होना था, ऐसे में प्रभारी प्राचार्य का स्थानांतरण जल्दबाजी में करने की निंदा समस्त साहित्यिक परिवार करता है.

महागठबंधन की सरकार बनते ही माई-बहिन मान योजना मिलेगा : ललन कुमार

राज्य में न्याय का शासन लायेंगे : आनंद माधव

सुलतानगंज विधानसभा सभा क्षेत्र के शाहकुंड प्रखंड के मोहनपुर,भंडारवन गांव व सुलतानगंज प्रखंड के कमरगंज व गंगा आश्रम, गंगा घाट में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 घोषणापत्र के संदर्भ में जन संवाद हुआ. कमरगंज में कांग्रेस प्रवक्ता आनंद माधव ने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार का बोल बाला है. इस दोहरी इंजन की सरकार में बालू माफिया व शराब माफिया जो चाहते हैं वही होता है. हमारी सरकार 2025 में आ रही है. हम राज्य में न्याय का शासन लायेंगे. बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दृष्टिकोण को साझा किया. ग्रामीणों ने कुछ प्रमुख समस्याओं की चर्चा की. लोगों ने बताया कि सिंचाई की समस्या सबसे गंभीर है. अंधरी नदी पर चेक डैम बनाने की बात कही. नल जल योजना बुरी तरह से फ्लाप है. कहीं नल है तो जल नहीं और जल है तो निकासी नहीं. इंदिरा आवास व विधवा पेंशन तक में भ्रष्टाचार है. मुख्य अतिथि एआइसीसी के मीडिया विभाग के रिसर्च प्रमुख व बिहार घोषणापत्र के प्रमुख अमिताभ दुबे थे. भागलपुर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष परवेज जमाल ने बैठक की अध्यक्षता की. प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आनंद माधव ने अन्य सभी बैठकों की अध्यक्षता की. अमिताभ दुबे ने कहा कि माई बहिन योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र महिलाओं को 2500 रुपया प्रतिमास, हर घर 200 यूनिट बिजली मुफ्त, विधवा पेंशन 400 रुपये से बढ़ा कर 1500 रुपया किया जायेगा. मोहनपुर में बैठक का संचालन समाजसेवी प्रमेंद्र कुमार सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version