Bhagalpur news थानाध्यक्ष पर पशु व्यवसायी ने पैसा वसूलने का आरोप, डीआइजी से की शिकायत

शाहकुंड थानाध्यक्ष पर बिचौलिये से पशु व्यवसायी से रुपये वसूलने का आरोप लगा डीआइजी को आवेदन देकर शिकायत की1

By JITENDRA TOMAR | April 21, 2025 12:23 AM
an image

शाहकुंड थानाध्यक्ष पर बिचौलिये से पशु व्यवसायी से रुपये वसूलने का आरोप लगा अमरपुर थाना क्षेत्र दौना गांव के मो एजाज ने डीआइजी को आवेदन देकर शिकायत की है. पशु व्यवसायी ने शिकायत में कहा है कि जमुई के सिकंदरा के समीप हाट से दुधारु पशु खरीद कर पिकअप गाड़ी से दौना गांव जा रहे थे. शाहकुंड के असरगंज मोड़ पहुंचते ही थानाध्यक्ष और एएसआइ देवकरण कुमार ने वाहन को जांच के लिए रोका. पशु व्यवसायी ने कहा है कि पशु खरीद का रसीद दिखाने के बाद भी थानाध्यक्ष कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. थानाध्यक्ष पिकअप गाड़ी को थाना ले गये. थाना पहुंचते ही थानाध्यक्ष के इशारे पर थाना का बिचौलिया मो भोलू पहुंचा और दो लाख रुपये की मांग की. बिचौलिये ने पैसा नहीं देने पर केस दर्ज कर जेल जाने की बात कही. पशु व्यवसायी ने 25 गाय में पांच गाय बिचौलिये के माध्यम से बेच देने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस कर्मी व बिचौलिये में साठगांठ की बात कही है. मो एजाज ने थाना में इस धांधली का साक्ष्य जमा कर दोषी बिचौलिये व अधिकारी पर जांचोपरांत कार्रवाई करने की मांग की है. थानाध्यक्ष जयनाथ शरण ने बताया कि आरोप बेबुनियाद व मनगढ़ंत है.

बाखरपुर थाना को मिला घुड़सवार दस्ता

पीरपैंती बाखरपुर थाना क्षेत्र में दियारा के किसानों की फसल कटाई को लेकर थाना प्रभारी आलोक कुमार के अनुरोध पर बाखरपुर थाना को रविवार को चार घुड़सवार उपलब्ध कराया गया है, ताकि दियारा से किसानों की फसल सुरक्षित घर तक लाया जा सके. भागलपुर एसएसपी हृदयकांत पीरपैंती पहुंचे थे, तो फसल को लेकर गंभीर दिखे थे. उम्मीद है कि अब फसल सही सलामत किसानों के घरों तक पहुंच जायेगी.

गैस सिलिंडर में लीकेज से लगी आग

अकबरनगर खरैहिया पंचायत हरियो पानी टंकी के दिलीप कुमार के घर में गैस सिलिंडर में लीकेज से आग लग गयी. आग से लक्ष्मी कुमारी, सोनम कुमारी हल्का झुलस गयी. सुलतानगंज से अग्निशमन गाड़ी पहुंच कर आग पर काबू पाया. आग से घर के घरेलू सामान जल गये. बड़ी घटना होने से बच गयी.

सुलतानगंज रेफरल अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन तकनीकी खराबी से नौ दिन से बंद है. मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दर्जनों मरीज एक्स-रे नहीं होने से निराश लौट जाते हैं. 12 अप्रैल से एक्स-रे नहीं हो पा रहा है. अस्पताल प्रभारी डॉ कुंदन भाई पटेल ने बताया कि मशीन खराब होने से निशुल्क डिजिटल एक्स-रे सेवा बंद है. अंकिरा फाउंडेशन व इंजीनियरिंग को सूचना दे मशीन पटना भे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version