Bhagalpur news जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव

पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में बुधवार को वार्षिकोत्सव का शुभारंभ पूर्ववर्ती छात्र डाॅ प्रशांत कुमार, डाॅ कुमार चंदन, मनोज मिश्रा व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन व पुष्पांजलि से किया.

By JITENDRA TOMAR | April 2, 2025 11:55 PM
an image

पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में बुधवार को वार्षिकोत्सव का शुभारंभ पूर्ववर्ती छात्र डाॅ प्रशांत कुमार, डाॅ कुमार चंदन, मनोज मिश्रा व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन व पुष्पांजलि से किया. प्राचार्य डाॅ रोशन लाल ने सभी आगन्तुक अतिथियों का स्वागत कर वार्षिक रिपोर्ट पेश की. आगामी योजनाओं व विद्यालय में प्रारंभ होने वाले क्रियाकलापों से अवगत कराया. उन्होंने पटना संभाग में अव्वल विद्यालय होने का श्रेय विद्यालय के सभी छात्र, शिक्षक, पूर्ववर्ती छात्र व अविभावकों को दिया. मुख्य अतिथि ऑर्थोपेडिक सर्जन व पूर्ववर्ती छात्र डॉ प्रशांत प्रियदर्शी ने छात्र-छात्राओं को अपनी नवोदय की आपबीती बताते हुए कहा कि सभी छात्र- छात्राएं शिक्षा की गुणवत्ता एवं शिक्षा के प्रति सदैव समर्पित होते हुए मन लगाकर पढ़ें. विद्यालय व क्षेत्र तथा अपने माता- पिता के साथ जिला का नाम रोशन करेंगे. सभी अभिभावकों एवं अतिथियों की उपस्थिति में सभी अव्वल छात्र – छात्राओं को उनके अभिभावकों के साथ सम्मानित किया गया. विद्यालय का परिणाम परीक्षा प्रभारी डॉ डीके सिंह के प्रयास से मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य ने संयुक्त रूप से घोषित किया. कक्षा छठी में रोहित राज प्रथम, रितिक कुमार द्वितीय एवं लक्ष्मी कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की.कक्षा सप्तम में सोफिया नाज प्रथम, रितिका कुमारी द्वितीय व साक्षी कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की. कक्षा अष्टम में श्रेया कुमारी प्रथम, शांभवी कुमारी द्वितीय व पीहू पाखी तृतीय स्थान पर रही. कक्षा नवम में प्रथम स्थान सोनाक्षी कुमारी, द्वितीय स्थान जागृति राज व तृतीय स्थान पर मयंक आनंद रहे. 11वीं कक्षा में विज्ञान में प्रथम स्थान पर देवव्रत कृष्णा, द्वितीय स्थान पर कनकलता कुमारी एवं तृतीय स्थान पर अभिषेक कुमार रहे. कक्षा एकादश वाणिज्य में डोली कुमारी प्रथम स्थान, तनु प्रिया कुमारी द्वितीय स्थान एवं मनीषा कुमारी तृतीय स्थान पर रही. विद्यालय में ओवरऑल अंक के आधार पर प्रथम स्थान पर सोफिया नाज 97.6%, द्वितीय स्थान पर श्रेया कुमारी 96.83%, तृतीय स्थान पर रितिका कुमारी 96.67%, चतुर्थ स्थान पर साक्षी कुमारी 96.5% एवं पांचवें स्थान पर हिमांशु राज 96.33% अंक पाने में सफल रहे. विद्यालय के पूरे वर्ष की सह शैक्षणिक उपलब्धियां प्राप्त करने वालों को सम्मानित किया गया. वार्षिकोत्सव पर छात्र-छात्राओं ने मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. समापन उप प्राचार्य एसके चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित कर किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version